जल्द ही छत्तीसगढ़ी भाषा आचार्य श्री राम चन्द्र शर्मा जी के रचित 3200 पुस्तक के अनुवाद* *छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल श्रीमती अनुसुइया उईके बतौर मुख्य अतिथि हुई वेबिनार में शामिल..….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अंतराष्ट्रीय वेबिनार…..LIVE …..पर्दाफाश न्यूज..…..
*जल्द ही छत्तीसगढ़ी भाषा आचार्य श्री राम चन्द्र शर्मा जी के रचित 3200 पुस्तक के अनुवाद*
*छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल श्रीमती अनुसुइया उईके बतौर मुख्य अतिथि हुई वेबिनार में शामिल*
*अंतराष्ट्रीय वेबिनार के माध्यम से हुई सार्थक चर्चा*
*कार्यक्रम ने बतौर अतिथि वक्ता अंतराष्ट्रीय अतिथियों के साथ छग के साहित्यकार डॉ श्रीमती गीता शर्मा भी हुई शामिल*
*📕रायपुर/दिल्ली/अमेरिका📕* आज सन्ध्या 7:30 बजे अंतराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महामहिम श्रीमती अनुसुईया उईके जी राज्यपाल छत्तीसगढ़ एवं भारत देश के विभिन्न विभूतियों के साथ न्यू जर्सी अमेरिका से गायत्री परिवार के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुये। वेबिनार में मुख्य रूप से गायत्री परिवार के संस्थापक परम् श्रद्धेय पूज्यनीय स्व.श्री राम राम शर्मा जी आचार्य द्वारा रचित 3200 पुस्तकों के छत्तीसगढ़ी भाषा मे अनुवाद एवं फेसबुक पेज शुभारंभ को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महामहिम राज्य पाल महोदया के द्वारा 7 बजे दिप प्रज्वलित करके वेबिनार का शुभारंभ किया। मन्त्र आह्वान सिंगर कांति कार्तिक यादव द्वारा किया गया। श्रीमती प्रेमलता चन्द्राकर द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन श्रीमती विभा श्री साहू द्वारा किया गया। मुख्य उद्बोधन आलोक श्रीवास्तव दिल्ली द्वारा एव श्रीमती दत्ता पंड्या जी न्यूजर्सी अमेरिका द्वारा किया गया। आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन महामहिम राज्यपाल महोदया छग शासन द्वारा दिया गया। संक्षिप्त उद्बोधन श्री दिलीप पाणिग्रही जी छत्तीसगढ़ जोन प्रभारी, डॉ के के साहू जी प्रमुख वैज्ञानिक इंदिरा गांधी कृषि विवि छग, डॉ बलदाऊ राम साहू दुर्ग साहित्यकार, संजीव तिवारी जी साहित्यकार रायपुर,श्रीमति गीता त्रिपाठी शर्मा रायपुर साहित्यकार,रविन्द्र सिंह जी समाजसेवी रायपुर चर्चा में शामिल हुए।।
धन्यवाद ज्ञापन एवं शांतिपाठ श्रीमती विभाश्री साहू अमेरिका एव लच्छुराम निषाद जिला समन्वयक रायपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space