शोषित पीड़ितों के मसीहा है भूपेंद्र वैष्णव।हम आदिवासी भाई सदैव आपके साथ हैं – राजकुमार सिदार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हम आदिवासी भाई सदैव आपके साथ हैं…
राजकुमार सिदार
श्रीमान भूपेंद्र वैष्णव वरिष्ठ पत्रकार खरसिया के ऊपर झूठा आरोप झूठा मुकदमा लगाया जा रहा है उनको मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है उनका मैं घोर निंदा करता हूं भूपेंद्र वैष्णव के ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठा है बेबुनियाद है पूरे रायगढ़ जिला में अगर सच्चा पत्रकार है तो वह है भूपेंद्र वैष्णव गरीबों के ऊपर हो रहे अत्याचार को उजागर करने वाले न्याय दिलवालने वाले और हम आदिवासियों को हमेशा सही दिशा में ले जाने वाले हम आदिवासियों को हक की लड़ाई लड़ने के लिए पत्रकारिता के माध्यम से साथ देने वाले श्रीमान भूपेंद्र वैष्णव जी है भूपेंद्र वैष्णव जी को मानसिक प्रताड़ित करके सच्चाई की ताकत को झूठे कारनामों से दबोचा जा रहा है
मैं राजकुमार सिदार पूर्व जनपद सदस्य ग्राम तुरेकेला आदिवासी ब्लॉक खरसिया के हमारे सभी आदिवासी भाइयों से आग्रह करता हूं निवेदन करता हूं कि भूपेंद्र वैष्णो जी जो कि हम आदिवासियों को अपने हक की लड़ाई लड़ने में हमें सच्चाई के ऊपर न्याय दिलाने में हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हमें हमेशा साथ दिए आदिवासी भाइयों यही वक्त है भाइयों हमें भी भूपेंद्र वैष्णव जी के विषम परिस्थिति में उनका हमें साथ देना चाहिए उनको न्याय दिलवाना चाहिए
*पूर्व जनपद सदस्य राजकुमार सिदार( गोंड़ आदिवासी)*
*ग्राम – तुरेकेला*
*जय गोंडवाना जय बुढा देव जय सेवा*
*🙏हम आदिवासी भाई सदैव भूपेंद्र वैष्णव के साथ है- राजकुमार सिदार*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space