रायगढ़ सांसद गोमती साय ने मरवाही विधानसभा के पेंड्रा मण्डल में मैराथन जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा को संबोधित किया..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायगढ़ सांसद गोमती साय ने मरवाही विधानसभा के पेंड्रा मण्डल में मैराथन जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा को संबोधित किया…
बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चन्देल,पवन शर्मा,कमला निराला भी रहे साथ मे
*पेंड्रा-गौरेला:-* मरवाही विधानसभा के भाजपा के संगठन मण्डल पेंड्रा में आज दिनांक 28/10/2020 को रायगढ़ लोकसभा की लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने पंडरी खार,भाड़ी, बिशेसरा,नवा गाँव,बारी उमराव,टंगिया खार,कंचन डीह में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओ व आमजन को संबोधित किया,और दोपहर को कूदरी में विधानसभा के महिला सम्मेलन में शामिल हुई,आज के इस सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु देव साय जी,छग शासन के पूर्व मंत्री व विधानसभा के प्रभारी अमर अग्रवाल,केद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह जी,भाजपा राज्यसभा सांसद सुश्री डॉ सरोज पांडेय जी,भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी,भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत जी,पूर्व विधायक लखन देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय पेंड्रा, गौरेला,मरवाही विष्णु अग्रवाल,रायपुर श्रीचंद सुंदरानी,महिला मोर्चा पूर्व अध्यक्ष पूजा विधानी,महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेयसैकड़ो महिलाये शामिल हुई,आज के ग्रामो में हुई नुक्कड़ सभा के माध्यम से आज गाँव मे माननीय मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे अभियान में में प्रधानमंत्री आवास,स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय अभियान,उज्ज्वला योजना के तहत सिलेण्डर योजना को तहत होने वाले सभी कार्यक्रम व उनकी उपलब्धि के बारे में बताया,माननीय सांसद जी के साथ जोन प्रभारी पूर्व विधायक अवधेश चन्देल,भाजपा महामंत्री कोरवा संजय भवनानी,चिंटू राजपाल,आशीष ताम्रकार,अशोक यादव,पवन शर्मा,कमला निराला,प्रखर तिवारी,सुजय जैन,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space