खरसिया चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम की बड़ी मुश्किलें ..सिविल ड्रेस में महिलाओं एवं गंजपिछे खरसिया की महिलाओं को मारपीट मामले में जनता कांग्रेस जे के विनय पांडेय का बयान दर्ज…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खरसिया चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम की बड़ी मुश्किलें –
*सिविल ड्रेस में महिलाओं एवं गंजपिछे खरसिया की महिलाओं को मारपीट करना पड़ सकता है महंंगा ।
कांग्रेस जे ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री,गृहमंत्री, डीजीपी छ.ग को किया था शिकायत
जनता कांग्रेस जे के प्रदेश महासचिव विनय पांडेय का बयान एसडीपीओ ने किया दर्ज
*सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने मिलकर चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए एसडीएम एवं एसडीओपी को दिया था लिखित आवेदन*
*खरसिया चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम की बड़ी मुश्किलें*
*सिविल ड्रेस में महिलाओं एवं पुरषों के साथ मारपीट करना पड़ गया महंगा*
*जनता कांग्रेस जे खरसिया ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री,गृहमंत्री, डीजीपी छ.ग से की थी चौकी प्रभारी गौतम की लिखित शिकायत*
*जनता कांग्रेस जे के प्रदेश महासचिव विनय पांडेय का बयान आज खरसिया एसडीपीओ ने किया दर्ज*
*सैकड़ो की संख्या में गंज पीछे की महिलाओं ने मिलकर चौकी प्रभारी के विरुद्ध खरसिया पुलि चौकी का किया था घेराव*
*खरसिया चौकी प्रभारी गौतम के ऊपर कार्यवाही लिए एसडीएम एवं एसडीओपी को दिया था लिखित आवेदन कड़ी कार्यवाही का मिला था भरोसा*
*लेकिन अब खरसिया जोगी कांग्रेस की नेताओं की शिकायत पर विभागीय कार्यवाही सुरू हुई*
*खरसिया -रायगढ़*
खरसिया नगर पालिका के वार्ड 14 में निर्दोष महिलाओं एवं निर्दोष मोहल्लेवासियों से लाठी डंडे एवं लात घुसे से मारपीट करने वाले चौकी प्रभारी खरसिया नंदकिशोर गौतम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ खरसिया चौकी छेत्र में बढ़ती अपराध से खरसिया की जनता डरी हुई है चौकी प्रभारी खरसिया को इसकी कोई चिंता नही है लेकिन अब पूर्व की गंज पीछे की महिलाओं पुरषों के साथ दिनाँक 6/9/2020 को खरसिया महुआपाली स्थित मुक्ति धाम में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लाश को रिहायशी इलाके में स्थित मुक्ति धाम में जलाने के लिए खरसिया शहर वासियों के साथ स्थानीय प्रसाशन के लोग पहुंचे थे। जिसका वार्ड 14 खरसिया के मुहल्लेवासियों ने संक्रमण की संभावना को देखते हुए सांकेतिक विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद दिनाँक 9/9/20 को खरसिया चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम अपने मातहत कर्मचारियों के साथ सिविल ड्रेस में नीले रंग की ड्रेस पहन के गंजपिछे पहुंचे थे जहाँ उन्होंने न सिर्फ मोहल्ले की महिलाओं के साथ अश्लील गाली गलौच किया बल्कि गंज पीछे मोहल्ले के अन्य लोगों को भी लाठी ,डंडे,लात ,घूसों एवं हाथ मुक्कों से जमकर मारपीट किया गया जिससे अनेक गंजपिछे मुहल्ले के महिलाओं ने खरसिया पुलिस चौकी का घेराव किया गया था। साथ ही एसडीएम खरसिया एवं एसडीओपी खरसिया को लिखित शिकायत दर्ज कराया था जिसपर कार्यवाही का भरोसा दिया गया था। किंतु कोई कार्यवाही नही होने पर जनता कांग्रेस जे के विनय पांडेय प्रदेश महासचिव विनय पांडेय,खरसिया नगर अध्यक्ष मोनू केशरी एवं खरसिया विधानसभा के प्रभारी तरुण सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ,मुख्यमंत्री, गृहमन्त्री, डीजीपी को लिखित शिकायत के साथ चौकी प्रभारी द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो भी भेजा गया था जिस पर अब जाकर चौकी प्रभारी गौतम के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश आने के बाद कार्यवाही शुुरु कर दी गई है । आज खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल के खरसिया जोगी कांग्रेस के नेता विनय पांडेय का बयान दर्ज किया गया है। जनता कांग्रेस जे के नेता विनय पांडेय ने जनता बताया है कि खरसिया पुलिस की बिगड़ती छबि को सुधारने के लिए तत्काल दोषी चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम के विरुद्ध कठौर दण्डात्मक कार्यवाही करने सम्बन्धी लिखित बयान दर्ज कराया है। शीघ्र के उक्त मामले में चौकी प्रभारी गौतम के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है इस गभीर मुद्दे को लेकर मुख्य शिकायत करता मोनू केशरी एवं तरुण सिंह ठाकुर सहित पीड़ित महिलाओं का भी बयान दर्ज किया जाना बाकी है । यह तो तय है कि आने वाले दिनों में खरसिया चौकी प्रभारी गौतम की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है क्योकि खरसिया जोगी कांग्रेस भी महिलाओं से जुड़े इस मुद्दे को इतनी आसानी से नही छोड़ने वाली है जब तक चौकी प्रभारी गौतम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही ना हो जाय।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space