कर्माकृष्ण मंदिर में शारदीय नवरात्र पूजन प्रारंभ-महेश साहू..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*कर्माकृष्ण मंदिर में शारदीय नवरात्र पूजन प्रारंभ-महेश साहू
*
*(महेश साहू कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ने सपत्निक पूजन हवन कर किया शुभारंभ )*
*रायगढ़ : जिला साहू संघ रायगढ़ द्वारा निर्मित भक्त माता कर्मा कृष्ण मंदिर बाबा धाम कोसमनारा में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस महेश साहू कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष धर्मपत्नि श्रीमती शिवकी साहू ने दैनिक पूजन – हवन – आरती कर पूजन किया।*
*डिग्रीलाल साहू जिलाध्यक्ष जिला साहू संघ रायगढ़ ने बताया कि भक्त माता कर्मा कृष्ण मंदिर ,श्री राम दरबार , श्री शिव दरबार ,बाबा धाम कोसमनारा रायगढ़ में विधिवत पूजन अर्चन हेतु भक्त माता कर्मा कृष्ण मंदिर संचालन समिति का गठन किया गया है।*
*साहू समाज के 200 से अधिक सामाजिक बंधुओं ने 1100 रुपए का सहयोग देकर सदस्यता ग्रहण किया है। सहयोगियों के नाम , गोत्र व पारिवारिक उपस्थिति के अनुसार वर्ष के 365 दिन भक्त माता कर्मा-कृष्ण मंदिर में पूजन- अर्चन की जावेगी । प्रतिदिन पूजन अर्चन का कार्य मंदिर के पुजारी पंडित मूलचंद दुबे जी द्वारा संपन्न होगी।*
*शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस महेश साहू धर्मपत्नी श्रीमती शिवकी साहू , डिग्रीलाल साहू जिलाध्यक्ष , नेतराम साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ , नंद किशोर साहू जिला कोषाध्यक्ष , संजय साहू जिला संगठन मंत्री , श्रीमती उषा देवी साहू , श्रीमती शशिकला साहू , संजय साहू , आकाश साहू ,सुकमुनि सिदार जी उपस्थित रहे।*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space