Drug Case: धर्मा प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर क्षितिज से पूछताछ जारी, स्टेटमेंट को किया जा रहा रिकॉर्ड
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Drug Case: धर्मा प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर क्षितिज से पूछताछ जारी, स्टेटमेंट को किया जा रहा रिकॉर्ड
मुंबई। सुशांत सिंह ड्रग मामले में NCB सख्ती के साथ एक के बाद एक ड्रग पेडलरों और स्टार्स पर शिकंजा कस रही है। इस केस में धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद का भी नाम सामने आया है। जिससे NCB ऑफिस में पूछताछ जारी है। क्षितिज शुक्रवार से ही NCB ऑफिस में मौजूद हैं। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी क्षितिज को NCB के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है।
खबरों के मुताबिक कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद और असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा एक ड्रग पेडलर के साथ खड़े दिख रहे थे। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर क्षितिज को शक की नजरों से देखा जा रहा है। साथ ही NCB भी इन्हें आधार बनाकर क्षितिज से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को एनसीबी ने कंपनी के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज के घर तलाशी ली और फिर उसे अपने साथ एनसीबी दफ्तर ले गई। क्षितिज का नाम पहले से गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर अंकुश अरनेजा के बयान में आया है और दोनों के घनिष्ठ संबंध हैं। अब एनसीबी ये जानने में लगी है कि कहीं क्षितिज भी रिया चक्रवर्ती और शॉविक की तरह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और ड्रग्स कारोबारियों के बीच की कड़ी तो नहीं हैं।
वहीं शनिवार का दिन ड्रग्स मामले में काफी अहम है क्योंकि आज NCB दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से तीखे सवाल पूछने वाली है। साथ ही इस मामले में अहम जानकारी सामने आने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space