खरसिया लालबहादुर शास्त्री स्कूल की रसोईया ने स्कूली छात्र को पीटा,उसकी गलती खाने में कीड़ा मिलने की बात बता रहे थे बाहर और सुन लिया रसोईया गुंडे स्टाइल में लगी मारने
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕खरसिया बिग ब्रेकिंग📕* पुरानी बस्ती की रसोईया ने धमकी भरे अंदाज में स्कूली छात्र को जड़ा थप्पड़, स्कूली छात्र खाने में कीड़ा मिलने की बात को आपस में कर रहे थे, की अचानक रसोईया वहाँ गुस्से में पहुंचती हैं और छात्र के बाल को पकड़कर मारने लगती है, गंदी गालियां देती है यह सब पत्रकार के सामने हुआ ज़ब मैंने रोका तो रसोईया महिला जिसके साथ बस्ती की सावित्री नायडू और एक और महिला भी थी धमकी भरे अंदाज में कहने लगी स्कूल का मेटर है मै मारुंगी बीच में मत आओ और उस छात्र के हाँथ को पकड़कर उसे खिंचते स्कूल तरफ ले गई मै मोबाइल लेने घर आई तब तक वह वहाँ से जा चुकी थी, बच्चों का लंच ब्रेक समाप्त हो गया था स्कूल पहुँचकर मैंने प्रधान पाठक वारे मैडम से सारी बात कहीं उन्होंने कल उनसे पूछकर उचित कार्यवाही की बात कहीं है…
बच्चों को खाने में ज़ब हीरा मिलेगा तो वे बताएंगे हमें हीरा मिला, और ज़ब कंकड मिलेगा तो कंकड बताएंगे कीड़ा मिला तो आपस में बात कर रहे थे तो पुरानी बस्ती की रसोईया को इतना बुरा लग गया सोचिये बच्चे उस कीड़ा लगे खाने को कैसे खाते होंगे ऐसे रसोईया को तत्काल स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाया जाये जो साफ खाना तो बना नही सकती और मारपीट करे तत्काल कार्यवाही हो पूरी घटना पर रसोईया के विरुद्ध.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space