खरसिया कुनकुनी सार स्टील के जननसुवाई को निरस्त करने राजनैतिक, सामाजिक एवँ महिला संगठनों ने खोला मोर्चा….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⛔पर्दाफ़ाश ऑनलाइन न्यूज
खरसिया कुनकुनी सार स्टील के जननसुवाई को निरस्त करने राजनैतिक, सामाजिक एवँ महिला संगठनों ने खोला मोर्चा*
*भाजपा युवा मोर्चा,शिवसेना, जोगी कांग्रेस,कुनकुनी,रजघट्टा, पामगढ़ सहित प्रभावित ग्रामो के ग्रामीणों एवं महिलाओं ने विरोध का बिगुल फूंका*
*किराए के भीड़ एवं समर्थकों को रोकने के लिए कुनकुनी के नारीशक्ति ने सम्हाला मोर्चा*
*खरसिया/ कुनकुनी* खरसिया आदिवासी नेता जयलाल राठिया की संदिग्ध मौत एवं 300 एकड़ आदिवासी जमीन घोटाले पर आधारित कुनकुनी के विवादास्पद वेदान्ता कोल साइडिंग के द्वारा अपने विस्तार एवं सार स्टील के स्थापना को लेकर आयोजित जन सुनवाई जो कि आज 20 जनवरी 2023 को 11 बजे से आयोजित है जो कि प्रशानिक एवं पुलिस के सुरक्षा के साथ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने सम्पन्न कराने की तैयारी की जा रही है के विरोध में प्रभावित 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणो सहित राजनीतिक सामाजिक संगठनों के साथ महिला संगठन ने जमकर विरोध करने का मूड बनाया है। जहाँ उद्योग के द्वारा धनबल के सहारे जनसुनवाई अपने पक्ष में सम्पन्न कराने दलालों को लगाया गया है। वही जल जंगल जमीन एवं आदिवासी समाज के जमीन को हड़पने वाले न्यायालय में लंबित विवाद के बाद भी विधि विरूद्ध हो रहै जनसुनवाई का विरोध करने सैकड़ो की संख्या में महिलाओं एवँ युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। आज जनसुनवाई में जमकर हंगामे के आसार को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल एवं अतिरिक्त सुरक्षा बल निजी गार्ड लगाए गए हैं। वहीं संवैधानिक तरीके से विरोध के लिए टीम भी तैयार है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space