नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 52 परियों के साथ नैन मटक्का करने वाले जुआरियों पर गिरा ए सी सी यू और रतनपुर पुलिस का गाज। – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

52 परियों के साथ नैन मटक्का करने वाले जुआरियों पर गिरा ए सी सी यू और रतनपुर पुलिस का गाज।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रेस विज्ञप्ति

पर्दाफाश न्यूज छग
थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.
अप.क्र. – 622/2022 धारा- 13 जुआ एक्ट।

’ थाना रतनपुर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही से आम जगह पर जुआ खेलने वालो पर की गई कार्यवाही।
’जप़्त मशरूका 1 चादर,52 पत्ति ताश,बिजली तार व बल्व नगदी रकम 140000रू 14 नग स्क्रीनटच मोबाईल व 08 नग मो.सा. के साथ आरोपिगण गिरफ़तार ।

 


’ गिरफ्तार आरोपी – 01. वादिर खान पिता राशीद खान उम्र 45 साल 02. निरंकार तंबोली पिता स्व श्री मानिकलाल तंबोली उम्र 40 वर्ष 03. धमेंद्र पटेल पिता श्री सीताराम पटेल उम्र 43 वर्ष 04. जीत्तू पाटले पिता मुन्नालाल पाटले उम्र 32 वर्ष 05. प्रमोद कुमार कहरा पिता स्व श्री भरतलाल कहरा उम्र 49 वर्ष 06.विक्की जायसवाल पिता मनीराम जायसवाल उम्र 20 साल 07.लक्ष्मी प्रसाद सारथी पिता अंजोरा राम सारथी उम्र 42 साल 08.संकेत तिवारी पिता दुर्गा प्रसाद तिवारी उम्र 32 साल 09.गोलू राज पिता गणेश प्रसाद गोड उम्र 28 साल 10. सत्यपाल सोनी पिता आर.पी.सोनी उम्र 38 साल 11ण्संजय यादव पिता विजय यादव उम्र 36 साल 12. संजय कुमार पिता मानिक लाल सोनी उम्र 45 साल 13. हकीम मोहम्मद पिता सुअराती मोहम्मद उम्र 42 साल सभी निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.
—–00—–
मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाॅंक 28/10/2022 को जरिये मुखबीर श्रीमान उमनि.एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक महोदय को सूचना प्राप्त हुआ कि करैहापारा रतनपुर में के पास कुछ लोग रूपयों पैसों का दाॅंव लगाकर ताश के 52 पत्ती से जुआ खेल रहें हैं कि सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु एसीसीयू व थाना रतनपुर की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश पर थाना प्रभारी के हमराह मौके पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर जुआड़ियान से 1 चादर,52 पत्ति ताश,बिजली तार व बल्व नगदी रकम 140000रू 14 नग स्क्रीनटच मोबाईल व 08 नग मो.सा. के साथ आरोपिगण से समक्ष गवाह के जप्त कर, आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह एसीसीयू टीम से उपनिरी.अजय वारे आर. हेमंत सिंह, दीपकएगोविंदएविवेक राय व थाना रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिंन्हा, सउनि, ओंकार बंजारे, आर. दीपक मरावी,सचिन तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930