वृद्ध महिला एसपी से लगाई गुहार “बेटी को ससुराल वाले कर रहे प्रताड़ित”….
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
● वृद्ध महिला एसपी से लगाई गुहार “बेटी को ससुराल वाले कर रहे प्रताड़ित”….

● एसपी के निर्देश पर #कोतवाली पुलिस रातों-रात महिला को ससुराल बिहार से वापस लायी रायगढ़….
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस DPR Chhattisgarh Raigarh District Thana City Kotwali Raigarh
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के संवेदना से एक वृद्ध मां को उसके बेटी से मिलाने का नेक व मानवीय कार्य #कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया है । वृद्ध महिला दिनांक 21.05.2022 के सुबह एसपी आफिस आकर एसपी अभिषेक मीना से मिलकर बताई कि उसकी बेटी को उसके ससुराल वाले काफी प्रताड़ित कर रहे हैं । महिला बताई कि उसकी बेटी कॉल कर इसे बताई कि उसका पैर सूज गया है, पेट में दर्द है पर ससुराल वाले डॉक्टरी ईलाज न कराकर झाड़-फूंक कराये हैं और ठीक नहीं होने पर बेटी को ही दोष दिया जा रहा है । महिला बताई कि उसकी बेटी को लेने ससुराल गई थी जहां ससुरालवाले बुरा भला कहकर भगा दिये । वृद्ध महिला की बातें सुनकर एसपी श्री मीना द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को महिला का साथ लेकर उसकी बेटी को ससुराल से लाने एवं वैधानिक कार्यवाही का निर्देश दिये । वृद्ध महिला उसी दिन दोपहर में जाकर थाना प्रभारी कोतवाली से जाकर मिली। थाना प्रभारी कोतवाली तत्काल चार पहिया वाहन की व्यवस्था कर कर महिला के साथ अपने स्टाफ को सड़क मार्ग से बिहार उसकी बेटी को लेने रवाना किये । दिनांक 22/05/2022 को कोतवाली पुलिस पीड़ित महिला को उसके ससुराल से उसके दो बच्चों के साथ रायगढ़ लेकर आये । टीआई मनीष नागर द्वारा महिला के ईलाज की व्यवस्था कराये । पीड़ित महिला द्वारा ईलाज के बाद ससुरालवालों पर कार्रवाई कराना बताई जिन्हें थाने से स्टाफ उनके घर छोड़कर आये । पीड़ित महिला का पूरा परिवार एसपी रायगढ़ व कोतवाली पुलिस को साधुवाद दिया जा रहा है ।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





