रायगढ़ कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे एवँ उसके साथियों की गुंडागर्दी आई सामने …पहले ट्रक ड्राइवर को पीटा फिर कोतरा रोड थाने में आदिवासी आरक्षक को जमकर की पिटाई…. Fir दर्ज…
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विधायक प्रकाश नायक के पुत्र और उसके साथियों ने किया जमकर बवाल ट्रक ड्राइवर को पीटा और उसके बाद थाने में घुसकर आरक्षक को पीटा मारपीट समेत गैर जमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज
रायगढ़ । यहां बीती रात करीब 1:00 बजे रायगढ़ विधायक पुत्र और उनके साथियों द्वारा के द्वारा ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं थाने में भी जाकर आरक्षक के साथ मारपीट की गई और यह सब कुछ थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर हुआ। पुलिस ने इस मामले में विधायक पुत्र एवं उनके दोस्तों के खिलाफ मारपीट समय गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पूरी घटना कोतरा रोड थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित गजानंद पुरम के पास की है। जहां विधायक प्रकाश नायक का घर भी है। मामले में पीड़ित ड्राइवर मुलायम यादव ने बताया कि वह विशाखापट्टनम से बेलपहाड़ माल खाली कर कोतरा रोड थाने के पास पार्किंग के लिए जा रहा था। रात का करीब एक बजा था, तब वह चार पांच लोग आए। गाड़ी पर पत्थरबाजी करने लगे। सब तरफ से घेरकर पत्थर मार रहे थे। गाड़ी का सामने का शीशा टूट गया। इसके बाद दौड़कर हम थाने पहुंचे। वह लोग वहां भी पहुंच गए और थाने में घुसकर पुलिस वालों के साथ भी मारपीट किए।
इस मामले में बताया जा रहा है कि विधायक पुत्र एवं उसके साथियों के द्वारा कोतरा थाना में रात भर जमकर बवाल किया गया। एक आरक्षण एलएस राठिया को भी बुरी तरीके से मारा पीटा गया। जिससे उसके चेहरे और होंठ पर चोट आई है। उसका चेहरा फूल गया। होठ फट गया है।

पुलिस ने इस मामले में आरक्षक शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने विधायक पुत्र एवं अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 353, 294, 332, 186, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इसके साथ ही पीड़ित ड्राइवर मुलायम सिंह यादव की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने विधायक पुत्र एवं अन्य के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 427-IPC, 506-IPC के तहत अपराध दर्ज किया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला विधायक पुत्र एवं उनके दोस्तों के साथ जुड़ा होने के कारण पुलिस रिकॉर्ड में भी सेंसेटिव रखा गया है।
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक इससे पहले भी कई मामलों में मारपीट करने के साथ साथ सार्वजनिक उत्पात मचाने पर विवादित रहे हैं
शहर की पुलिस अब थाने में स्वंय नही सुरक्षित,कोतरारोड थाना का दुर्भाग्य घटना की रिपोर्ट लिखानी पड़ रही कोतवाली थाना में,भगवान भरोसे शहर और लोगों सुरक्षा ?……
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





