कोरबा – *चंद घंटे के अंदर सायबर अपराध के आरोपी गिरफ़्तार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा – *चंद घंटे के अंदर सायबर अपराध के आरोपी गिरफ़्तार*
** आरोपी के द्वारा अपने फ़ेसबुक में चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी विडीयो अपलोड किया **
आरोपी किशन कँवर पिता युवराज सिंह कँवर उम्र 25 वर्ष निवासी जूनवानी थाना उरगा ज़िला कोरबा गिरफ़्तार **
** श्रीमान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा सायबर सम्बन्धी अपराध पर लोगों को जागरूक करने एवं सायबर अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने के मार्गनिर्देशन में श्रीमान कीर्तन राठोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमान योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में सायबर सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर **
** आज दिनांक 31.08.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के सायबर कार्यालय से एन॰सी॰आर.बी. नई दिल्ली द्वारा भारत सरकार के सीसीपीडब्लूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला , एवं बच्चों से सम्बंधित किए जा रहे अपराधों की जाँच किया गया जिसमें किशन कँवर पिता युवराज कँवर उम्र 25 वर्ष निवासी जूनवानी थाना उरगा ज़िला कोरबा के द्वारा अपने फ़ेसबुक में अपने मोबाइल फ़ोन से चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी अश्लील विडीयो अपलोड किया गया जिसे भारत सरकार के सायबर सेल द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश पर आरोपी के द्वारा अप्रेल 2020 में अपने मोबाइल फ़ोन से अश्लील विडीयो अपलोड करने स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 408/2021 धारा 67(B) आइ.टी. ऐक्ट क़ायम कर आरोपी किशन कँवर को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया **।
*उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक , सउनि राकेश गुप्ता, आ . तस्लीम आरिफ़ , चंद्रपाल पाटले , राहुल का सराहनीय भूमिका रही**
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space