*एक और पत्रकार को खो दिया बिलासपुर ने…, बिलासपुर सांस लेने में हुई तकलीफ एक पत्रकार अंकित बाजपेयी की हुई मौत *बिलासपुर के एक पत्रकार साथी अंकित बाजपेयी की मौत सांस लेने में तकलीफ पर सुबह सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां कुछ देर ईलाज के बाद सुबह 10 बजे बिलासपुर गोंड़ पारा निवासी पत्रकार अंकित बाजपेयी का निधन हो गया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
[15/04, 13:37]
*बिलासपुर 🎯सांस लेने में हुई तकलीफ एक पत्रकार अंकित बाजपेयी की हुई मौत🎯 *🎯बिलासपुर के एक पत्रकार साथी अंकित बाजपेयी की मौत सांस लेने में तकलीफ पर सुबह सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां कुछ देर ईलाज के बाद सुबह 10 बजे बिलासपुर गोंड़ पारा निवासी पत्रकार अंकित बाजपेयी का निधन हो गया*
15:4 :2021 बिलासपुर।
कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य की मौत के बाद शहर के एक न्यूज चैनल के युवा रिपोर्टर अंकित बाजपेई की सिम्स में मौत होने की सूचना मिल रही है। स्वास लेने में तकलीफ होने पर आज ही सिम्स गया था। सुबह 10 बजे के करीब इसे मृत घोषित कर दिया गया है। बिलासपुर के गोंडपारा में नदी किनारे रहने वाले 35 वर्षीय युवा पत्रकार बेहद मिलनसार और ऊर्जा से हमेशा सराबोर रहते थे। दिन हो या रात हो आंधी पानी हो खबर मिलते ही अंकित सक्रिय हो जाया करते थे। पत्रकार साथियों में जबरदस्त लोकप्रिय अंकित की मौत बिलासपुर के पत्रकार जगत के लिए ऐसा आघात है। जिससे उबर पाना संभव नहीं है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space