हरदिहा पटेल विकास समिति, जिला-रायगढ़ का जिलास्तरीय बैठक हुआ सम्पन्न ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हरदिहा पटेल विकास समिति, जिला-रायगढ़ का जिलास्तरीय बैठक हुआ सम्पन्न :
खरसिया 11 फरवरी : हरदिहा पटेल विकास समिति, जिला-रायगढ़ का जिला स्तरीय बैठक खरसिया विकासखंड के ग्राम उल्दा के वैष्णोदेवी प्रांगण में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ । बैठक में सर्वप्रथम माँ शाकम्भरी देवी का पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात रायगढ़राज व सक्तिराज एवं प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया गया । बैठक का आरम्भ समाज के जिलाध्यक्ष- भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में किया गया। उक्त बैठक में समाज के जिला, राज व प्रदेश एवं स्वजातीय बंधुओं व समाज प्रमुखों की उपस्तिथि में सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व समाज विकास विषय पर चर्चा-परिचर्चा किया गया । साथ ही कोरोनाकाल के लंबे समय-अंतराल के बाद आगामी रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया । कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष-प्रेमलाल पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष-पुरुषोत्तम पटेल, जिलाध्यक्ष-भूपेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष-घासी पटेल, जिला सचिव-आनंदराम पटेल, जिला कोषाध्यक्ष-नारायण प्रसाद पटेल, जिला संरक्षक-नारायण पटेल, जिला सलाहकार-रविशंकर पटेल, महिला जिलाध्यक्ष-सावित्री पटेल, जिला मीडिया प्रभारी-सुशांत पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य-भुनेश्वर पटेल, प्रांतीय युवा सचिव-मुकेश पटेल, प्रांतीय पूर्व युवा सचिव-दिनेश पटेल, युवा जिलाध्यक्ष-भागवत पटेल, युवा जिला संयोजक-रामनारायण पटेल, बरगढ़ सर्किल अध्यक्ष-जितेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष-संजय पटेल, सचिव-दुर्गा प्रसाद पटेल, कोषाध्यक्ष-मनोहर पटेल, चपले सर्किल अध्यक्ष-लखन पटेल, दर्रामुड़ा सर्किल अध्यक्ष-हेतराम पटेल, देहजरी सर्किल अध्यक्ष-मनोहर पटेल, बोतल्दा सर्किल अध्यक्ष- नूतन पटेल, रायगढ़ सर्किल अध्यक्ष-महादेवा पटेल, छोटे मुड़पार सर्किल अध्यक्ष-पूनम पटेल, सचिव-बृजमोहन पटेल, पामगढ़ सर्किल उपाध्यक्ष-सिरधर पटेल, पानीखेत सर्किल उपाध्यक्ष-फलित पटेल, सक्तिराज अध्यक्ष-रेवतीनंदन पटेल, सक्तिराज कोषाध्यक्ष-श्यामलाल पटेल, मसनिया सर्किल उपाध्यक्ष-गणपत पटेल, सकरेली सर्किल अध्यक्ष-खिलावन पटेल, चैतेश्वर पटेल, रामदयाल पटेल, भास्कर पटेल, श्यामसुंदर पटेल, मोहन पटेल, न्यायेश्वर पटेल व सैकड़ों स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space