खरसिया के कबाड़ भरे वाहन ने 23 वर्षीय युवक को कुचला मौके पर हुई युवक की मौत।डोमनारा एडु के पास हुई बड़ी दुर्घटना।पीड़ित परिवार को कोई सहयोग नही।एक युवक घायल।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🔴पर्दाफाश न्यूज ब्रेकिंग*🔴
*🔴खरसिया के कबाड़ से भरे वाहन ने 23 वर्षीय युवक को कुचला मौके पर हुई युवक की मौत।डोमनारा एडु के पास घटित हुई घटना
खरसिया -मृतक युवक का नाम महेश राठिया उम्र 23 वर्ष पिता अकील प्रशाद राठिया ग्राम तुमिडीह बताया जा रहा है। उक्त घटना को लेकर बरगढ़ खोला अंचल के ग्रामीणों में भारी आक्रोस, आरोपियों को बचाने दलाली में जुटे कुछ क्षेत्रीय कांग्रेस नेता अभी तक नही हुआ मामला दर्ज।
खरसिया के कबाड़ी समान विक्की मनियार की बताई जा रही जो लंबे समय से अवैध कबाड़ कारोबार में संलिप्त है।जबकि गाड़ी ( मुस्ताक अहमद) के नाम से है उक्त पिकप वाहन,पुट्ठा लोड कर आ रहा था बताया जा रहा है शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से युवक की मौत हुई है ।
नही मिला है उक्त युवक के परिजनों को कोई भी सहायता जल्द वाहन चालक कबाड़ी एवं मालिक पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने बीजेपी नेता योगेंद्र सिंह राजपूत सुशांत सिंह पटेल भाजयूमो नेता ने मांग कर कहा मृतक के परिजनों को मिले 25 लाख रु तक का मुआवजा राशि।जल्द हो मामला दर्ज।*
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर पर्दाफाश न्यूज।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space