नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , IPL-13 : दिल्ली कैपिटल्स ने ‘सुपर ओवर’ में किंग्स इलेवन पंजाब को 2 विकेट से हराया – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

IPL-13 : दिल्ली कैपिटल्स ने ‘सुपर ओवर’ में किंग्स इलेवन पंजाब को 2 विकेट से हराया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

IPL-13 : दिल्ली कैपिटल्स ने ‘सुपर ओवर’ में किंग्स इलेवन पंजाब को 2 विकेट से हराया

Mayank Agarwal

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-13) में आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया मैच रोमांच की पराकाष्ठा को स्पर्श करते हुए ‘टाई’ हो गया। मार्कस स्‍टोइनिस के शानदार अर्धशतक (53) की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 89 रनों की पारी खेली। पंजाब को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए था लेकिन जॉर्डन आउट हो गए। मैच अब सुपर ओवर में चला गया है…

मयंक अग्रवाल ने मैच को टाई करवाया : एक समय पंजाब यह मैच लगभग हार चुकी थी लेकिन तभी मयंक अग्रवाल ने 89 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मैच को बेहद रोमांचक बना डाला। मयंक 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब आउट हुए, तब पंजाब को 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी लेकिन मार्कस स्‍टोइनिस ने जॉर्डन (5) को रबाडा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस तरह 20 ओवर में पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच को टाई पर समाप्त करने में सफल रही।
11:04PM, 20th Sep
जीत से पंजाब काफी दूर : 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 6 विकेट खोकर 105 रन। पंजाब को जीत के लिए 24 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है। मयंक अग्रवाल 38 और जॉर्डन 4 रन बनाकर नाबाद हैं। रबाडा ने अपना दूसरा विकेट गौतम (20) को आउट लेकर हासिल किया। जब गौतम 15.3 ओवर में आउट हुए, तब स्कोर 101 रन था।
10:46PM, 20th Sep
13 ओवर में दिल्ली का स्कोर 80 रन : 13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और पंजाब के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 80 रन ही टंगे हैं। मयंक अग्रवाल 31 और गौतम 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पंजाब को 42 गेंदों में जीत के लिए 74 रनों की दरकार है।
10:42PM, 20th Sep

पंजाब ने 10 ओवर में 55 रन पर 5 विकेट खोए : रनों के लिए जूझ रही पंजाब टीम ने 10 ओवर में 55 रन के कुल स्कोर 5 विकेट खो दिए हैं। रबाडा ने पंजाब का सबसे कीमती विकेट (ग्लेन मैक्सवेल 1 रन) विकेट लिया जबकि अक्षर पटेल ने सरफराज (12) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।

10:14PM, 20th Sep
4 रन के भीतर पंजाब के 2 विकेट गिरे : कप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद पंजाब ने 4 रन के भीतर 2 और विकेट गंवा दिए। पंजाब छोड़कर इस आईपीएल में दिल्ली का हिस्सा बने रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में करुण नायर (1) और निकोलस पूरन (0) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन का छठा ओवर दिल्ली के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। पंजाब 34 रन पर 3 विकेट गंवाकर रनों के लिए संघर्ष कर रहा है।
10:08PM, 20th Sep
कप्तान केएल राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम : जीत के लिए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पांचवें ओवर में मोहित शर्मा ने उनके डंडे बिखेर दिए। राहुल ने 21 रन बनाए। पंजाब ने पहला विकेट 30 रनों के कुल स्कोर पर खोया।
09:43PM, 20th Sep
शमी सबसे सफल गेंदबाज : किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में सबसे कम 15 रन देकर 3 विकेट लिए। शेल्‍डन कॉटरेल ने 24 रन देकर 2 और रवि बिश्नोई ने 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
09:38PM, 20th Sep
Marcus Stoinis

मार्कस स्‍टोइनिस का शानदार अर्धशतक : दिल्ली कैपिटल्स को मार्कस स्‍टोइनिस का शुक्रगुजार होना चाहिए जिनके अर्धशतक (53) के कारण स्कोर 8 विकेट खोकर 157 पर पहुंचा। वे टीम के टॉप स्कोरर भी रहे। मार्कस स्‍टोइनिस 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेज रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। मार्कस स्‍टोइनिस ने धुआंधार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए 21 गेंदों पर 53 रन ठोंके जिनमें 7 चौके और 3 गगनभेदी छक्के भी शामिल थे।

09:21PM, 20th Sep
Sheldon Cottrell

कॉटरेल ने लगातार दूसरा विकेट झटका : शेल्‍डन कॉटरेल की किस्मत का‍ सितारा बुलंदियों पर है क्योंकि उन्होंने अपने कोटे के चौथे और आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर दिल्ली का सातवें विकेट को पैवेलियन भेजा। कॉटरेल ने आर अश्विन को 4 रन के निजी स्कोर पर शमी के हाथों कैच आउट करवाया। दिल्ली का सातवां विकेट 19वें ओवर में 127 रन पर गिरा।

09:09PM, 20th Sep
शेल्‍डन कॉटरेल ने दिल्ली को दिया छठा झटका : किंग्स इलेवन पंजाब के शेल्‍डन कॉटरेल दिल्ली कैपिटल्स को छठा झटका, तब दिया, जब उन्होंने अक्षर पटेल को 6 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के दस्तानों में कैच आउट करवाया। कॉटरेल ने विकेट लेने के बाद हमेशा की तरह सैल्यूट करके जश्न मनाया। 16.1 ओवर में दिल्ली 96 रनों के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुका है।
09:00PM, 20th Sep
Shreyas Iyer and Rishabh Pant

पंत के बाद अय्यर भी आउट : दिल्ली कैपिटल्स को सबसे बड़ा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने का लगा। पंत के आउट होने के बाद अय्यर भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। शमी ने 15वें ओवर की शुरुआत श्रेयस का बड़ा विकेट लेने से की। गेंद पर अपनी नजरें जमा चुके अय्यर शॉट लगाने के प्रयास में जॉर्डन को कैच थमा बैठे। अय्यर ने 32 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के शामिल थे।

08:53PM, 20th Sep
ऋषभ पंत आउट : दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कीमती विकेट ऋषभ पंत के रूप में खोया। पदार्पण मैच खेल रहे रवि बिश्‍नोई ने 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर पंत के डंडे बिखेर दिए। पंत ने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। दिल्ली का चौथा विकेट 86 रन पर गिरा।
08:38PM, 20th Sep
13 ओवर में दिल्ली का स्कोर 79 : आईपीएल के इस दूसरे मैच के पहले सत्र के 13 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है। दिल्ली ने 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन एकत्र किए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर 37 और ऋषभ पंत 26 रन बनाकर नाबाद हैं। फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी ने दिल्ली के बल्लेबाजों को बांधकर रखा हुआ है।
08:35PM, 20th Sep
रवि बिश्‍नोई के पदार्पण का पहला ओवर : किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से अंडर 19 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए धूम मचाने वाले रवि बिश्नोई ने आईपीएल में अपना पहला ओवर डाला, जिसमें उन्होंने केवल 4 रन ही दिए। रवि ने अपने पहले ओवर में दिल्ली के दोनों धाकड़ बल्लेबाजों  श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को काफी परेशान किया।
08:25PM, 20th Sep
अय्यर ने 99 मीटर लंबा छक्का उड़ाया : गेंदबाजी का दबाव हटाने के लिए पंत और अय्यर खुलकर खेलने लगे हैं। श्रेयस अय्यर ने 99 मीटर लंबा छक्का लगाकर अपने शानदार फुटवर्क का नजारा पेश किया। 10.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 52 रन। श्रेयस अय्यर 18 और ऋषभ पंत 18 रन बनाकर क्रीज में मौजूद।
08:22PM, 20th Sep
पंत और अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी : 4 ओवर में 13 रन पर दिल्ली कैपिटल्स टॉप ऑर्डर के 3 धुरंधर बल्लेबाजों को खो चुका है। मैदान पर मौजूद कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के कंधों पर पारी संवारने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
08:18PM, 20th Sep
दिल्ली को तीसरा झटका : मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए झटके। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने पृथ्वी शॉ को आउट लेने के बाद अंतिम गेंद पर हेटमायर का शिकार किया। दिल्ली का तीसरा विकेट 13 रन पर गिरा। हेटमायर 7 रन बनाकर आउट…
08:15PM, 20th Sep
दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा : शिखर धवन अपने पैड भी नहीं उतार पाए थे कि मैदान पर दूसरा विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में आउट हो गया। शमी के ओवर में पृथ्वी का कैच जॉर्डन ने लपका। दिल्ली का दूसरा विकेट 9 रन पर गिरा। पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर आउट…
08:11PM, 20th Sep
दिल्ली को पहला झटका : मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर में शिखर धवन रन आउट। धवन सिंगल लेने बाहर निकले लेकिन दूसरे छोर से पृथ्वी की गफलत के बाद धवन जब तक दोबारा क्रीज में लौटते, तब तक केएल राहुल बेल्स गिरा चुके थे। दिल्ली का पहला विकेट 6 रन पर गिरा। शिखर धवन शून्य पर आउट…
08:07PM, 20th Sep
दिल्ली कैपिटल्स की पारी की शुरुआत पृथ्‍वी शॉ और शिखर धवन ने की। दोनों ही बल्लेबाजों पर बड़ी पारी खेलने का दबाव।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031