नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *📕धर्म नगरी खरसिया में प्रभु श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया📕* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*📕धर्म नगरी खरसिया में प्रभु श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया📕*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*📕धर्म नगरी खरसिया में प्रभु श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया📕*

*खरसिया नगर में दो समूहों ने निकाली रामनवमी शोभायात्रा – बसंती राइस मील से निकाली गईं रामनवमी शोभायात्रा का समापन आखिर क्यों नही हुआ स्थानीय रामजानकी मंदिर में?*

*भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने शोभायात्रा के विरोध में किया था,प्रशासन को पत्राचार…, राम नाम विरोधी पत्राचार की सर्वत्र हो रही निंदा  खरसिया नगर मंडल भाजपा की लुटिया डुबाने में लगे मंडल अध्यक्ष अनुमति के बाद निकाली गईं विशाल शोभायात्रा*

*रामनवमी की विशाल शोभायात्रा रामभक्तों ने नगर में बाजे गाजे के साथ निकाला समूचा नगर हुआ राममय
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्म नगरी खरसिया में रामभक्तों ने प्रभु श्री राम जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया बड़ी संख्या में रामभक्तों ने इस विशाल शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई, खरसिया पुरानी बस्ती हनुमान चौक से
निकाली गईं, हजारों की संख्या में रामभक्त
शामिल हुए, जय जय श्री राम के जय जयकारों से गूंज उठी खरसिया धर्म नगरी, यह शोभायात्रा हनुमान चौक से नगर भृमण करतें हुए स्थानीय प्रभु श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्री राम लक्ष्मण माँ जानकी व परम् राम भक्त हनुमान जी की अनुपम झाँकी देखते ही बन रही थीं प्रभु श्री राम दरबार के आरती पूजन के पश्चात शोभायात्रा को विश्राम दिया गया

*📕शोभायात्रा में शामिल हुए खरसिया विधायक उमेश पटेल व रायगढ़ भाजपा नेता मंजूल दीक्षित -*

रामनवमी की शोभायात्रा में विधायक उमेश पटेल अपने वरिष्ठ कनिष्ट कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में कुछ घंटो तक शामिल रहें.DJ साउंड सिस्टम को लेकर खरसिया पुलिस के साथ अनुमति को लेकर उनकी बातचीत भी हुईं विधायक ने आग्रह किया शांतिपूर्ण शोभायात्रा में किसी भी प्रकार की कोई संशय प्रशासन न करें रामभक्तों को की भक्ति पर बिना चोट पहुंचाये प्रशासन सहयोग करें हम प्रशासन को सहयोग करेंगे कहते हुए DJ को बहुत कम साउंड में रखकर शोभायात्रा को आगे बढ़ाने में वे सफल हुए घंटो DJ की परमिशन को लेकर धर्म नगरी खरसिया में राम जी की यात्रा धार्मिक न्याय के लिए तरसती रही, बहाना भी यह रहा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुईं है हजारों रामभक्तों की नज़र इस शोभायात्रा पर रही क्योंकि प्रतिवर्ष खरसिया में धूमधाम से रामनवमी मनाई जाती है
खरसिया के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने शोभायात्रा के अनुमति को लेकर अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को रामनवमी शोभायात्रा की अनुमति नही दिए जाने हेतु किया था पत्राचार, जिसमे रामभक्तों को असामाजिक तत्वों की संज्ञा देकर हुड़दंग और अशांति फैलाने की आशंका जताई थी जिसके बाद बड़ी ही मुश्किल से शोभायात्रा की अनुमति हुईं, बताया जा रहा है कि नगर मंडल अध्यक्ष द्वारा लिखित में राम जी की शोभायात्रा न निकलने दिया जाये झगड़े वाद विवाद की आशंका जता बिना नाम लिखे अनुमति मांगने वाले रामभक्तो को असामाजिक तत्व तक क़ह दिया, बैठक के बाद बड़ी मुश्किल से शोभायात्रा की अनुमति मिल गईं यहाँ सोचनीय विषय यह है कि केंद्र में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है प्रभु राम नाम के सहारे भाजपा केंद्र में मजबूती से खड़ी है,500 वर्षों बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम लला का भव्य महल बनकर तैयार हो गया है श्री राम वहाँ विराजमान भी हो गये हैं और आज भाजपा अबकी बार 400 के नारे लगा रही है, छत्तीसगढ़ में वहीं खरसिया में भाजपा के मंडल अध्यक्ष लोगों से रामभक्तों से व्यक्तिगत दुर्भावना रखने के कारण राम जी की शोभायात्रा का लिखित विरोध कर रहें हैं न जाने कितने ही रामभक्तों की आस्था रामनवमी की इस शोभायात्रा से जुड़ी हुईं थी,

यह सब जानते बुझते हुए भी कि इनके इस कृत्य से भाजपा का वोट बैंक भी काफ़ी प्रभावित होगा मंडल अध्यक्ष द्वारा प्रशासन को पत्राचार करने की बहुत निंदा हो रही है चूकि भाजपा, विहिप, बजरंग दल कांग्रेस व अन्य सामाजिक व आमजन इस शोभायात्रा में धार्मिक भाव में आस्था के साथ एकसूत्र में जुड़े हुए होते हैं नगर मंडल अध्यक्ष के इस कृत्य की खरसिया विधायक ने भी निंदा की आपको बता दे कि नगर मंडल अध्यक्ष पारिवारिक कारणों से खरसिया नगर से बाहर हैं और यहीं कारण होगा कि रामनवमी में उनकी अनुपस्थिति में ऐसा कोई कार्यक्रम न हो जिसका श्रेय उन्हें न मिले और उनके प्रतिद्वंदीयों को राम जी का आशीर्वाद न मिल जाये… बड़ी ही सोचनीय गौर करने वाली बात है

बहरहाल रामभक्तों के मौखिक आश्वासन देने पर शोभायात्रा की अनुमति भी मिली और नगर रामनाम से गूंज उठा किंतु रामभक्तों के आस्था को ठेस भी पहुंची की धार्मिक आयोजन के लिए उन्हें ऐसी मशक्कत करनी पड़ी, भाजपा को ऐसे लोगों को तत्काल पदमुक्त कर देना चाहिए जो राम काज में राम जन्मोत्सव में बाधक बन भाजपा के वोट बैंक को भी बर्बाद करने पर तुले हुए है

*📕बसंती राइसमिल से निकलनी वाली प्रभु राम जी की शोभायात्रा को स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर में समापन न करने की दी गईं चेतावनी* – जानिए किसने दी यह चेतावनी – खरसिया में रामनवमी, श्री रामजन्मोत्सव की दो शोभायात्रा निकाली गईं थी एक हनुमान चौक से और एक बसंती राइस मिल से… बसंती राइस मिल की शोभायात्रा का नेतृत्व संजय शर्मा (ढोलू ),सोनू अग्रवाल (पूर्व पार्षद) इनकी पत्नी वर्तमान में वार्ड क्र 15 में पार्षद हैं… के द्वारा की गईं थी रामनवमी के पूर्व ज़ब ये नगर के लोगों को आमंत्रण दे रहें थे इसी बीच वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता जी को भी आमंत्रण देने उनके घर पहुँचे भाजपा नेता संजय शर्मा, व पूर्व पार्षद भाजपा सोनू अग्रवाल वहाँ ज़ब उन्हें आमंत्रण दिया गया उनके द्वारा ये साफ साफ क़ह दिया गया मै जिस राम मंदिर में ट्रस्टी हुँ हमारे राम मंदिर में शोभायात्रा का समापन करने नही देंगे विरोध करतें है,क्योंकि आचार संहिता लगा है…ये वहीं रामभक्त हैं जो कर्फ्यू लगे में बाबरी मस्जिद गिराने गये कार सेवकों में शामिल हैं, तो आज ऐसी क्या मजबूरी आ गईं कि उन्ही प्रभु श्री राम जी के शोभायात्रा का समापन राम मंदिर में करने से रोक दिया गया आपको बता दें ये भाजपा के दिग्गज नेता है जो भाजपा राज को राम राज्य का नाम देते आये है अपने बोलचाल की भाषा में आश्चर्य की बात यह भी है कि ये स्वयं को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाने वाले कार सेवक भी कहते हैं जिस बाबरी मस्जिद को रामभक्तों द्वारा कर्फ्यू के दौरान जनमत और एकमत होकर गिरा दिया गया था…. सच्चा रामभक्त ऐसी चेतावनी क्या कभी किसी दूसरे रामभक्त को दे सकते है?? धमकी से भयभीत हो शांतिप्रिय शोभायात्रा निकालने वाले रामभक्तों द्वारा देवसर मंदिर प्रांगण स्थित बालाजी मंदिर में ही शोभायात्रा का समापन किया गया भाजपा नेता संजय शर्मा व सोनू अग्रवाल पूर्व पार्षद भाजपा नेता ने ये सारी व्यथा तब कहीं ज़ब उन्हें राममन्दिर में समापन के लिए मौखिक रूप से राम मंदिर ट्रस्टी गिरधर गुप्ता द्वारा रोका गया.लेकिन यह समापन और चेतावनी के मध्य जो भाव है वह काफ़ी चिंतनीय है रामराज्य में भी रामभक्तों को उनकी ही शोभायात्रा और समापन करने के लिए धमकियों का सामना करना पड़ रहा है क्या ऐसे वरिष्ठ नेता को ऐसी हरकत शोभा देती है जो राम काज में बाधक बने.अलग अलग प्रकार से भाजपा के इन नेताओं द्वारा राम काज में जो निंदनीय टिप्पणी और बाधा उत्पन्न की गईं उसकी सर्वत्र निंदा हो रही है इन्हें पार्टी से निष्कासित करने की भी मांग हो रही है.रायगढ़ से इस शोभायात्रा में मंजूल दीक्षित भी शामिल हुए उन्होंने भी इन दोनों घटनाओं की टिप्पणी की निंदा की है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031