आमापाली में हुआ चलित थाना का सफल आयोजन* *@अपराध पर अंकुश लगाने जनता का सहयोग आवश्यक है: टीआई अंजना केरकेट्टा*!
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आमापाली में हुआ चलित थाना का सफल आयोजन*
*@अपराध पर अंकुश लगाने जनता का सहयोग आवश्यक है: टीआई अंजना केरकेट्टा*!
*असलम आलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*:
– रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश एवम धरमजयगढ़ एसडीओपी के मार्गदर्शन में टीआई अंजना केरकेट्टा एवम हमराह थाना स्टाफ द्वारा ग्राम आमापाली में मंगलवार को चलित थाना का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अच्छी तादाद में स्कूली बच्चों सहित गांव के महिला पुरुष उपस्थित हुए।
चलित थाना में ग्रामीण जानो को एटीएम ठगी,एवम सभी प्रकार के ऑन लाइन ठगी, चिट फण्ड, महिला संबंधित अपराध की जानकारी दी गई ।वहीं कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गुड टच- बैड टच,समेत यातायात नियम खासकर हेलमेट पहनना, शराब पीकर गाड़ी नही चलाना, सोना चांदी साफ करने के बहाने की ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी आदि की जानकारी दी गई।इस मौके पर थाना प्रभारी अंजना ने ग्रामीणों से उनकी सस्याओं पर चर्चा किया तथा अपने उदबोधन
में कहा की अपराध पर अंकुश लगाने जनता का सहयोग नितांत आवश्यक है,साथ ही बाहरी अनजान व्यक्तियों से सजग रहने और उनके झांसे में नहीं आने की सलाह दी।कोई भी संदिग्ध व्यक्ति गांवों में देखे जाने पर तत्काल थाने में उसकी सूचना देने की अपील की।
चलित थाना दौरान प्राप्त आपसी विवाद की शिकायतों पर दोनों पक्षो को समझाइश देते हुए आपसी सुलह कराया गया। बता दें ठगी से बचने एव सजग रहने विभाग द्वारा फ्लैक्सी बनाया गया है,जिसे गांव के सरपंच को सर्वजानिक जगह पर लगाने हेतु दिया गया।चलित थाना कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूली बच्चे,ग्रामवासी ,सरपंच,पंचगण अच्छी तादाद में शामिल हुए।ग्रामीणों ने उनके हित में अच्छी जानकारी देने और जागरूकता लाने अच्छी पहल के लिए धरमजयगढ़ पुलिस को साधुवाद कहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space