*जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ ने नवनियुक्त निगम मंडल सदस्यो को दी बधाई*
 
                | 😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊 | 
*जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ ने नवनियुक्त निगम मंडल सदस्यो को दी बधाई*
*असलम खान धरमजयगढ़,/रायगढ़ न्यूज़*-: राज्य शासन के द्वारा जारी की गई निगम मंडल आयोग की सूची मे रायगढ जिले से भी कई वरिष्ठ कांग्रेसियों को स्थान मिला है।जिसमे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलीप पांडेय को बीज विकास निगम मे सदस्य, जगदीश मैहर को खादी ग्राम उद्योग बोर्ड मे सदस्य, नागेन्द्र नेगी और शरद यादव को कृषक कल्याण परिषद मे सदस्य तथा सारंगढ से पुरुषोत्तम साहु को गौ सेवा आयोग मे सदस्य बनाया गया है ।
उल्लेखनीय है के ,जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, संगठन प्रभारी पी एल पुलिया, केबिनट मंत्री उमेश पटेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा है कि,आपने जिले से स्थान देकर सभी लोगों का मान बढ़ाया है। इसके लिये जिला कांग्रेस कमेटी हृदय से आप का आभार व्यक्त करती है साथ ही जिले से नामित नवनियुक्त सदस्य सहित जिले के संगठन प्रभारी उत्तम वासुदेव को युवा आयोग मे सदस्य बनाये जाने पर हार्दिक बधाई देती है।

बधाई देने वालों मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ काग्रेसी सूरज तिवारी ,प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा, उपाध्यक्ष संजय दुबे ,जिला उपाध्यक्ष मंदीप सिंह कोमल महामंत्री गोल्डी नायक,विष्णु चन्द्रा, महेश देहरी, कन्हैया सारथी ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल, केशव पातर सफेद गुप्ता, लीलाधर चौधरी ,मनोज गबेल शिव शर्मा सुरेन्द्र सिदार गुलापी सिदार ओमसागर पटेल युसुफ छाया,असलम खान सहितअनेक कार्यकर्ता ने बधाई दिया है।
 
                
            
            
| Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें | 
Advertising Space

 
                        




 
                                 
                                 
                                