*महापौर ने पर्वतारोही कु. दीपशीखा एवं कु. गुंजा को दी बधाई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महापौर ने पर्वतारोही कु. दीपशीखा एवं कु. गुंजा को दी बधाई*
राजनांदगांव 28 जून।
हिमाचल प्रदेश कुल्लु मनाली के पर्वत में ट्रेकिंग कर 15935 फिट उचाई के फैन्डशिप पिंक पर्वत पर वार्ड नं. 05 चिखली की कु. दीपशीखा सिन्हा एवं ग्राम चिद्दो डोंगरगढ़ की गंुजा सिन्हा ने तिरंगा लहराया। ट्रेकिंग के लिये छत्तीसगढ से इन्ही 02 लडकियों का चयन हुआ था। इतनी उचाई मंे जाकर तिरंगा लहराने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार पार्षद, शरद पटेल, श्री ऋषि शास्त्री, श्री संजय रजक, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे की उपस्थिति में कु. दीपशिखा एवं कु. गुंजा को पुष्प गुच्छ भेट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये हमारे शहर, जिला एवं छत्तीसगढ के गौरव की बात है कि लडकी होकर इन्होंने इतनी उचाई में जाकर छत्तीसगढ का परचम लहराया। मैं इनके साहस की प्रशंसा करते हुये इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space