भूखे बीमार बुज़ुर्ग की राइनो ने ली सुध – धरमजयगढ़
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अपनों को ढूंढते हुए बंगाल का भटका व्यक्ति मिला धरमजयगढ़ में*
*@भूखे बीमार बुज़ुर्ग की राइनो ने ली सुध*
*@धरमजयगढ़ राइनो द्वारा वृद्ध को खाना खिलाकर उपचार हेतु लाया गया अस्पताल*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*-
पुलिस थाना धरमजयगढ़ अन्तर्गत ग्राम मेढ़रमार में 2-3 दिन से एक 75-80 साल का वृद्ध व्यक्ति अपने रिस्तेदार/परिचित को ढुंढ रहा था और सही पते की जानकारी नहीं होने से वह गांव के आसपास इधर-उधर भटक रहा था।
तभी दिनांक 12.12.2020 के दोपहर करीब 02 : 20 बजे ग्राम मेढ़रमार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा डॉयल 112 को कॉल कर वृद्ध की सहायता के लिये मदद मांगी । डायल 112 से धरमजयगढ़ राइनो को इवेंट मिलने पर धरमजयगढ़ से आरक्षक इलियाजर टोप्पो और कुशल चालक इलियास खान मेढ़रमार पहुंचे, जहां कॉलर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मिले।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी लेकर वृद्ध व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर उसने आनद मारो पिता गिरीश मारो उम्र 76 वर्ष, बगाल का रहने वाला बताया और बंगाल से धरमजयगढ़ में अपने परिचित को तलाश करना बताया । वृद्ध व्यक्ति दो दिन से खाना नहीं खाना बताया जिसे राइनो स्टाफ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा खाना खिलाया गया । वृद्ध व्यक्ति बीमार लग रहा था जिसे राइनो स्टाफ गाड़ी में बिठाकर CHC धरमजयगढ़ ईलाज के लिये लाकर भर्ती कराये । स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को वृद्ध के संबंध में जानकारी दिया गया है । थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में वृद्ध व्यक्ति के रिश्तेदार /परिचितों का पता लगाया जा रहा है।क्षेत्र में धरमजयगढ़ राइनो के कार्यकुशलता की आम जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space