तब्बू परवीन ने किया जिले का नाम रौशन।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*तब्बू परवीन ने किया जिले का नाम रौशन*
*नृत्याविष्कर अवार्ड यानी नृत्य के क्षेत्र में बेस्ट कोरियोग्राफर के अवार्ड से नवाजा गया उन्हें*
*असलम इरशाद खान धरमजयगढ़ रायगढ़ ब्यूरो* इन दिनो रायगढ़ की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम पूरे प्रदेश में मशहूर कर रही हैं.इसी कड़ी में जिले में अखिल नटराजम अंतरराष्ट्रीय संस्कृतिक संघ नागपुर द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सोशल डिस्टेन्स ऑनलाइन डांस कांटेस्ट 2020 सीज़न 4 में सांस्कृतिक नगरी रायगढ़ की तब्बू परवीन को नृत्याविष्कर अवार्ड यानी नृत्य के क्षेत्र में बेस्ट कोरियोग्राफर के अवार्ड से नवाज़ा गया है।
बताना लाज़िमी है के कोविड19 के दौर में जहां सारे सांस्कृतिक गतिविधियों पर मनाही है, तब यह कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन ही आयोजित की गई थी जिसमे तब्बू परवीन सहित उनके अन्य तीन शिष्यों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया था.उनके शिष्यों में आद्या अग्रवाल जिनको बॉलीवुड नृत्य के माइनर केटेगरी में जूरी अवार्ड मिला. वहीं उनकी दूसरी शिष्या कुमारी अनुजा बाजपेयी को बॉलीवुड/जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.और उनकी तीसरी शिष्या विभूति शर्मा को सेमि क्लासिकल नृत्य के जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.तबस्सुम परवीन को बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड मिलने के बाद मुस्लिम समाज सहित अन्य सभी समाज में ख़ुशी की लहर है वहीँ दोस्त अहबाब व कला प्रेमियों द्वारा उन्हें दूरभाष के माध्यम से बधाई सनदेश मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.तब्बू ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा की अवार्ड मिलने से वे बेहद उत्साहित हैं और कत्थक नृत्य के क्षेत्र में ओर उम्दा कार्य करने उनके जज़्बे और हौसला में इज़ाफ़ा हुआ है.अवार्ड पाकर वे बेहद शुक्रगुज़ार और खुश नज़र आ रही हैं.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space