दोंदेखुर्द में 9 गाँव के सतनामी समाज के लोगो एवं आस पास के ग्रामीणों ने सतनाम संदेश यात्रा का किया भव्य स्वागत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दोंदेखुर्द में 9 गाँव के सतनामी समाज के लोगो एवं आस पास के ग्रामीणों ने सतनाम संदेश यात्रा का किया भव्य स्वागत
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज 7 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुघासीदास प्लाजा आमापारा रायपुर से पवित्र धाम गिरौदपुरी तक सतनाम संदेश यात्रा निकाला था जिसमे मुख्य मांग बलौदाबाजार भाटापारा जिला को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के नाम से रखना है।
इस यात्रा का हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दोंदेखुर्द में फूल माला से व श्रीफल भेटकर ग्राम दोंदेखुर्द , दोन्दे कला , मटिया , लालपुर , छापोरा , तर्रा , जरौदा , नेउरडीह , गिधौरी एवं मांढर के सतनामी समाज के लोगो ने भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गया जब सम्मानीय क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता शर्मा भी स्वागत कार्यक्रम में पहुँची और सतनाम संदेश यात्रा का समाज जनों के साथ भव्य स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य श्रीमति उषा जांगड़े जी , पूर्व जनपद सभापति बिंदा देवहरे जी , भूतपूर्व सरपंच सियाराम बंजारे जी , अलेन सोनवानी जी , भावसिंह बंजारे जी ,
युवा कांग्रेस जिला महासचिव अमित जांगड़े , पूर्व जिला मंत्री भाजयुमो व पूर्व उपसरपंच दोंदेखुर्द सूरज टंडन , भगत बंजारे , प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के युवा जिला उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे , उपसरपंच संतु रात्रे , भागबली सोनवानी , संत सोनवानी , महेंद्र बंजारे , ओमप्रकाश रात्रे , दौलत कुर्रे , जगमोहन कोशले , दिलीप रात्रे , चंद्रप्रकाश भारती , देवराज रात्रे , ललित गेंडरे , देवेंद्र खैलवार , सनत मांडले , लेखु कुर्रे , सुभाष बंजारे , गुलशन गेंडरे तथा भारी मात्रा में समाज जन शामिल हुए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space