ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 94वें नंबर पर, राहुल गांधी बोले- ‘सरकार खास मित्रों की जेब भरने में लगी’
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 94वें नंबर पर, राहुल गांधी बोले- ‘सरकार खास मित्रों की जेब भरने में लगी’
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, 27.2 स्कोर के साथ भारत में भूख के मामले में स्थिति ‘गंभीर’ है. रिपोर्ट की मानें, तो भारत की करीब 14% जनसंख्या कुपोषण का शिकार है.
नई दिल्ली: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति पड़ोसी देशों से भी खराब है. 107 देशों की लिस्ट में भारत 94वें नंबर पर है. इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 में भारत की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अपने कुछ खास ‘मित्रों’ की जेब भरने का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, “भारत का गरीब भूखा है, क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है.”
पहले से भारत की रैंकिंग सुधरी
हालांकि ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 में भारत की रैंकिंग सुधरी है. पिछली बार 117 देशों में भारत की रैंकिंग 102 थी. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस साल कुल देशों की संख्या भी घटी है. इससे पहले भारत साल 2015 में 93वें, 2016 में 97वें, 2017 में 100वें, 2018 में 103वें स्थान पर रहा था. रिकॉर्ड दिखाते हैं कि भुखमरी को लेकर भारत में संकट बरकरार है. भारत में बच्चों में कुपोषण की स्थिति भयावह है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, 27.2 स्कोर के साथ भारत में भूख के मामले में स्थिति ‘गंभीर’ है. रिपोर्ट की मानें, तो भारत की करीब 14% जनसंख्या कुपोषण का शिकार है.
2019 की रिपोर्ट पर भी राहुल ने केंद्र सरकार को घेरा था
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में 117 देशों की रैंकिंग में भारत 102 पायदान पर था. तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि इस रैंकिंग से सरकार की नीति में भारी विफलता का पता चलता है.
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था, ”भारत की ग्लोबल हंगर इडेक्स की रैंकिंग 2014 से लगातार गिर रही है, अब यह 102/117 हो गई है. इस रैंकिंग से सरकार की नीतियिों की भारी विफलता का पता चलता है और पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के खोखले दावों की पोल खोल दी है.”
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space