किसान बिल के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने किया वर्चुअल सम्मेलन* *धरमजयगढ़ विधायक कार्यालय में जुटे कॉंग्रेसी नेता किसान बंधू व कार्यकर्ता
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
किसान बिल के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने किया वर्चुअल सम्मेलन*
धरमजयगढ़ विधायक कार्यालय में जुटे कॉंग्रेसी नेता किसान बंधू व कार्यकर्ता
असलम खान धरमजयगढ़ ब्लॉक ब्यूरो हेड-
–अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज केंद्र सरकार के किसान बिल विरोध मे राष्ट्र व्यापी आंदोलन हुआ इसी कड़ी में आज दोपहर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन रायपुर में किया गया।
वहीँ पीसीसी के निर्देश पर धरमजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय विधायक कार्यालय में धरमजयगढ़ विधायक, व अध्यक्ष मध्य आदिवासी विकास प्राधिकरण लालजीत सिंह राठिया और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनदीप सिंह कोमल सहित जनपद अध्यक्ष पुनीत सिंह राठिया ,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तरुण श्याम साहू,ब्लॉक प्रभारी ऋतुराज सिंह ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों के साथ नगर पंचायत के पार्षद ग्राम सरपंच एवं पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में *विधायक लालजीत सिंह की अध्यक्षता में* किसानो की आवाज को बुलंद करने के लिए ब्लॉक मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में कोरोना काल में शासन के नियमो का पालन करते हुए वर्चुअल सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के समबन्ध में विधायक लालजीत सिंह राठिया व ब्लॉक अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि किसान वर्चुअल सम्मेलन को छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजीव भवन से जूम एप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये प्रदेश के सभी किसानों को सम्बोधित किया।
विधायक लालजीत ने कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में है। जिस तरह से केन्द्र सरकार के किसान बिल का देशभर में विरोध हो रहा है। कांग्रेस किसानों के समर्थन में मोदी सरकार के काले बिल का विरोध कर रही है। इसी तारतम्य यहां भी वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में प्रमुख रूप से ब्लॉक कार्यक्रम प्रभारी ऋतुराज सिंह ठाकुर ,जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ,एल्डरमेन श्याम साहू ,कापू विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता, वरिष्ठ कॉंग्रेसी ,हफीजुल्ला खान ,हेमंत साव ,गणपत जांगड़े ,महेश जेठवानी ,रामनरेश पाठक ,जनपद पंचायत प्रतिनिधि विनोद तिवारी ,ब्लॉक मीडिया प्रभारी असलम खान ,एनएसयूआई के अमित आनंद ,दयानिधि यादव,ओंगना सरपंच रामदयाल राठिया ,जगन्नाथ यादव दलबीर कुजूर ,देवनारायण राठिया , छाल से दिलीप सारथी के अलावा नगर पंचायत के पार्षद एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space