इस ढाबे पर रातों-रात लग गई लोगों की भीड़, रणदीप हुड्डा बोले- यहां जरूर जाएं
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
इस ढाबे पर रातों-रात लग गई लोगों की भीड़, रणदीप हुड्डा बोले- यहां जरूर जाएं
मुंबई। सोशल मीडिया ने ना जाने कितने लोगों को पॉपुलर किया है। कभी किसी लड़की की अदाओं का जलवा पूरे सोशल मीडिया पर बिखरा नजर आता है तो कभी किसी की आंखों से चली बंदुक से पूरा सोशल मीडिया घायल हो जाता है। इसी कड़ी में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने रातों रात एक ढाबे को काफी ज्यादा फेमस कर दिया है। सिलसिला ये कि अब वहां पूरे टाइम लाइन लगी रह रही है। जिसे देख ढाबे के बूढ़े मालिक और बूढ़ी मालकिन को काफी खुशी मिल रही है।
दरअसल, ये वायरल वीडियो दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा चला रहे 80 साल के एक गरीब बुजुर्ग कांता प्रसाद का है। वीडियो में वो खाना ना बिकने की वजह से रोते दिखाई दे रहे हैं। उनके ढाबे का नाम बाबा का ढाबा है। जिसे वो अपनी वाइफ के साथ मिलकर चलाते हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाबा के ढाबे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी बाबा का ढाबा को सपोर्ट करते हुए बुजुर्ग कांता प्रसाद की मदद को आगे आए हैं।
स्वरा भास्कर ने लिखा है,’ दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!
एक्ट्रेस रवीना ने ट्वीट कर लिखा है,’जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे। मैं आपकी तस्वीरों के साथ एक स्वीट मैसेज लिखूंगी।’
इसके अलावा रणदीप हुड्डा ने लिखा है,’अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां जरूर जाएं। बाबा का ढाबा।’
वहीं इस दंपत्ति की मदद करने के लिए सोनम कपूर ने उनका वीडियो शेयर कर डिटेल्स मैसेज करने को कहा है।
इसके साथ ही आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों से बाबा का ढाबा में खाना खाने की अपील की है। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, ‘समय मुश्किल चल रहा है, लेकिन दिल्ली का दिल तो आज भी एक मिसाल है न? दिल्लीवालों, इस वक्त हमारे लोकल बिजनेस को आपके सपोर्ट की जरूरत है। चलिए इन आंसुओं को कल से खुशी के आंसुओं में बदलते हैं। मालवीय नगर में बाबा का ढाबा जाइए।’
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space