Hathras Case Live Updates: पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे राहुल-प्रियंका, बंद कमरे में बातचीत जारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Hathras Case Live Updates: पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे राहुल-प्रियंका, बंद कमरे में बातचीत जारी
पीड़िता के परिवार ने कहा कि पुलिस को ये बताना चाहिए कि उन्होंने किसको जलाया है. परिवार ने डीएम प्रवीण कुमार पर धमकाने का आरोप लगाया है. परिवार ने यूपी पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी से बात नहीं करने दी. बाहर नहीं निकलने दिया.
जानकारी के मुताबिक कमरे के अंदर आते ही प्रिंयका गांधी ने पीड़ित लड़की की मां को गले लगा लिया. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से उनका दर्द पूछा. परिवार ने अपनी आप बीती सुनाई. इसके साथ ही जानकारी है कि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ तीन नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अधीर रंजन चौधरी ही मौजूद हैं.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से बंद कमरे में मुलाकात कर रहे हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात के दौरान पीड़िता की मां, पिता और भाई मौजूद हैं. पीड़ित परिवार से राहुल-प्रियंका की इस मुलाकात को पांच से सात मिनट हो गए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में दोनों नेता पीड़ित के घर पर पहुंचेंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों नेता गांव में पहुंच गए हैं. बता दें यूपी सरकार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पांच लोगो को जाने की इजाजत दी थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी थोड़ी देर में ही हाथरस पहुंचने वाले हैं. राहुल और प्रियंका गांधी गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पांच लोगों को हाथरस आने की इजाजत दी गयी थी. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
यूपी सरकार के इजाजत मिलने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का दिल्ली नोएडा बॉर्डर को पार कर गया है. राहुल और प्रियंका गांधी के साथ कुछ और बड़े नेता मौजूद हैं. डीएनडी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच झड़प भी हुई, पुलिसे ने इस दौरान हल्का लाठीचार्ज भी किया.
अवनीश अवस्थी ने आगे कहा, ”मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. एसआईटी की पहली रिपोर्ट कल चार बजे मिली. मुख्यमंत्री ने कल एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने का आदेश दिया. एसआईटी की जांच चल रही है, परिवार वालों ने जो भी नोट करवाया, एसआईटी उसका संज्ञान लेगी. एक एक चीज पर हम समाधान करने का प्रयास करेंगे. गांव में सुरक्षा का व्यवस्था स्थाई रूप से बनी रहेगी.”
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अवनीश अवनीश अवस्थी ने कहा, ”मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम परिवार से मुलाकात करें, बेहद दुखद घटना है. परिवार के प्रत्येक सदस्य उनके पिता, भाई, छोटा भाई, भाभी, बहन सभी से मुलाकात की और बात की. हमने आश्वत किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.”
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस जाने की इजाजत दे दी है. राहुल-प्रियंका समेत सिर्फ पांच लोगों को ही हाथरस जाने की इजाजत दी गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि सोशल डिसटेंसिंग के सभी नियमों का पालन करना होगा.राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और सांसद अधीर रंजन चौधरी को हाथरस जाने की इजाजत दी गई है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “क्या न्याय को कोई रोक पाया है? क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने से कोई रोक सकता है? कायर भारतीय जनता पार्टी और कायर आदित्यनाथ अगर यह समधते हैं कि वो पुलिस की लाठियों के साए में दलित परिवार को कुचल देंगे तो वो गलत समझते हैं. कायर भाजपा होश में आओ, हम अपराध नहीं कर रहे. एबीपी न्यूज़ को विशेष धन्यवाद, जिस प्रकार से आपने दिखाया कि आदित्यनाथ ही दोषी है.”
कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद ने कहा, ”हमें किसी भी प्रकार की इजाजत नहीं है, हम पीड़िता के परिवार के मुलाकात करने जा रहे हैं. इससे ज्यादा खराब बात क्या हो सकती है कि एक परिवार को अपनी बेटी की अंत्योष्टि में शामिल नहीं होने दिया गया. ऐसे में अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परिवार से मिलकर संवेदन जताना चाहते हैं तो क्या गलत है.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 35 सांसदों के डेलीगेशन के साथ हाथरस जाने के लिए निकले हैं. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी एक ही गाड़ी में मौजूद हैं, प्रियंका गांधी खुद गाड़ी चला रही हैं. राहुल गांधी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दो दिन पहले भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने की कोशिश की थी लेकिन उस दौरान उन्हें रोक दिया गया. पुलिस ने एहतियातन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था.
पीड़िता के परिवार ने कहा कि अगर आज से पहले किसी रेप पीड़ित परिवार का नार्कों टेस्ट हुआ होगा तो हम भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. हमने डीएम के व्यवहार को लेकर भी बात की, उनसे भी बात करें.
पीड़िता की भाभी ने अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहां कि हमारे सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे तब तक कोई मांग मंजूर नहीं है. पीड़िता के भाई ने कहा कि हमने अधिकारियों के कहा कि शव की एक तस्वीर ही दिखा देते जिससे हम घर पर श्रद्धांजलि दे देते. उन्होंने कहा कि वक्त को तो अब पीछे नहीं ले जा सकते, एसआईटी की टीम आएगी और आपसे बात करेंगे.
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव से पीड़ित परिवार ने सवाल किया है कि हमारी बेटी का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार क्यों किया गया. साथ ही डीएम के रवैये की शिकायत भी की. दोनों ने बात करने करने दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
पीड़िता के परिवार के मुलाकात के बाद अवनीश अवस्थी ने कहा, ”हम लोग ने परिवार के एक एक सदस्य से बात की, उन्होंने कई सारी बातें की हैं. जिनका हम समाधान निकालेंगे. एसआईटी के अधिकारी आकर बात सुनेंगे, हर चीज का समाधान निकालेंगे. अभी पुलिस लाइन जा रहे हैं, वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.”
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव की पीड़ित परिवार से मुलाकात खत्म हो गई है. उन्होंने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है.
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव ने पीड़िता की दादी से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने पीड़िता के पिता से भी बातचीत की. पीड़िता की भाभी और मां ने रो-रोकर अपना हाल बयान किया. ये दोनों पिछले 35 मिनट से पीड़ित के घर में मौजूद हैं.
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव पीड़ित परिवार के घर में मौजूद हैं. अब तक दोनों परिवार के लोगों से 30 मिनट की बातचीत पूरी कर चुके हैं.
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव पीड़ित परिवार के घर में मौजूद हैं. यहां वे परिवार के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी हाथरस के लिए निकलने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश के DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव गृह पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए हैं. परिवार से मुलाकात करेंगे.
पीड़िता के भाई ने बताया कि डीएम प्रवीण कुमार ने परिवार की महिलाओं को धमकाया. डीएम पर परिवार ने कई तरह के आरोप लगाए हैं.
ABP न्यूज द्वारा पीड़िता का बयान दिखाने के बाद बीजेपी नेता विनय कटियार ने फोन काट दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि लड़की के साथ कोई रेप नहीं हुआ है. योगी राज में कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती है.
हाथरस मामले में बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. ये सब बेकार की बातें हैं.
हाथरस में मीडिया को एक बार फिर से रोकने की कोशिश की गई है. अधिकारियों का हवाला देकर पुलिस ने मीडिया को पीड़िता के घर से बाहर जाने के लिए कहा गया है. परिवार ने मुख्य गृह सचिव और डीजीपी से अकेले में बात करने से इंकार कर दिया है.
सृमति ईरानी ने कहा कि अधिकारियों पर कार्रवाई की भी गई है. मोदी सरकार महिला सुरक्षा के लिए काम कर रही है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि हाथरस में पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि SIT जांच के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space