*आज है पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का जन्मदिन छत्तीसगढ़ से ही नही पुरे देश विदेश से मिल रहीं बधाईयाँ भारत देश के लिए अनमोल रत्न पुत्र है पंडित धीरेन्द्र शास्त्री*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
परम् सम्माननीय बागेश्वर बालाजी धाम छतरपुर के संरक्षक, सनातनी,लोकप्रिय श्री राम भक्त हनुमान जी के परम् भक्त धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें हार्दिक बधाई 🙏🏼
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने तन मन धन समर्पित कर हिन्दुओं को एकसूत्र बंधन में बाँधने वाले सनातन धर्म की जागृति के लिए भारत में सीना ठोककर हिन्दुओं को आँख दिखाने वाले आसुरी शक्तियों को भारत से बाहर का रास्ता दिखाने वाले छाती ठोककर सत्य सनातन की डंका बजाने वाले भारत के धरोहर अनमोल रतन निर्भीक निष्पक्ष देवरूप, श्री हनुमान जी के परमभक्त सम्माननीय धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गुरूजी आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें व बधाई🥀
भारत का बच्चा बच्चा आपका ऋणी रहेगा जिस निर्भीकता से सोये हुए हिन्दुओं को आप जगा रहें हैं वो दिन दूर नही सभी हिन्दू गुरु भाई के रूप में देश के लिए अवश्य संगठित होंगे आपका हमारा सभी हिन्दुओं का सपना अवश्य पूरा होगा सादर अभिवादन आपका, आपने सीखाया है कि एक दिन मरना तो सभी को है डर डर के जीने से अच्छा है कुछ अच्छे कार्य करके मर जाएं,इस घोर कलयुग में श्री राम जी से आशीर्वाद कृपा प्राप्त जागृत देवता हनुमान जी को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष महसूस करके आपने उनसे लाखों परिवार को आशीर्वाद का आशीर्वाद दिला उनका घर बसाया जीवन सवारा
संकटमोचन सन्यासी बाबा का आशीर्वाद आपके ऊपर साक्षात रूप में है और इसी आशीर्वाद से आपने लाखों पीड़ित लोगों परिवारों को जीवन दान दिया है आपकी सकारात्मकता बेमिसाल है मै आपको मन वचन कर्म से मानती हूँ आपके जन्मदिन पर सन्यासी बाबा बालाजी सरकार से प्रार्थना करती हूँ आपको दीर्घायु बनाये आप सदैव ऐसे ही खुशमिजाज प्रसन्नचित स्वस्थ रहें आपका जीवन हम सबके लिए अनमोल हैं आप रत्न समान हैं समूचे भारतवर्ष के लिए आपको सादर प्रणाम 🙏🏼
पुनः जन्मदिन की अशेष शुभकामनायें आपको 🙏🏼
छत्तीसगढ़, रायगढ़
सामाजिक कार्यकर्ता✍🏼 पत्रकार आरती वैष्णव

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space