खरसीया में गरीबो के निवाला में डाका डालने वाले राशन माफियाओं पर खरसिया एसडीएम हुए सख्त….गुरदा- बरभौना के 2 विक्रेताओं को भेजा जेल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕पर्दाफ़ाश न्यूज बड़ी खबर📕*
खरसिया तहसील क्षेत्र में गरीबों का राशन डकारने वाले राशन दुकान संचालको सरपँच-सचिव एवँ विक्रेताओ को नोटिस जारी करके आदिवासी अंचल में गरीबो के हक के निवाला छिनने वाले सरपंच-सचिव रंजीता एक्का विक्रेता..नीरज राठिया, खेम राठिया- जिनके द्वारा गुरदा उचित मूल्य के दुकान के राशन वितरण का संचालन किया जा रहा था साथ ही उक्त राशन दुकान में बरभौना ग्राम पंचायत के दुकान को भी अटैच करके संचालन किया जा रहा था। गुरदा के लगभग 150 क्विंटल,बरभौना के लगभग 50 क्विंटल कुल लगभग 200 क्विंटल चांवल लगभग 6 लाख रु का गबन कर दिया गया था। उक्त मामले में सरपँच सचिव एवँ विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया था। किंतु मामले में खरसिया एसडीएम कार्यलय द्वारा जारी नोटिस का जवाब देने के लिए सरपँच-सचिव के स्थान पर विक्रेता पहुंचे थे जहाँ संतुष्टिजनक जवाब प्रस्तुत नही कर पाने के कारण दोनों विक्रेताओं को धारा 151 के तहत खरसीया नायाब तहसीलदार न्यायालय में पेश किया गया जहां से उक्त दोनों विक्रेताओं को 3 दिन के लिए जेल भेज दिया गया । लेकिन पूरे मामले में दोषी सरपंच-सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के बजाय विक्रेताओं को जेल भेजे जाने से ग्रामीणों में आक्रोस व्याप्त है। आदिवासी अंचल में भोले भाले ग्रामीणों को राशन का वितरण न करने सरपँच-सचिव के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज किए जाने की मांग उठने लगी है। विदित हो कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लगभग 15 से अधिक पंचायतों एवं राशन दुकानों में गरीबो के हक पर डांका डाला गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भी वर्तमान विधायक एवं सरकार को उठाना पड़ सकता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space