फिल्मी अंदाज में स्कूली छात्र-छात्रा को गले मे चाकू अड़ाकर किया अपहरण* *⭕चाकू की नोक पर बच्चों की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ,वीडियो वायरल करने एवँ हत्या की धमकी देकर मांगे रुपये* *फोन पे पर मंगाए रुपये-पेट्रोल पंप में कराया कैश,घण्टो बंधक बनाने के बाद छात्रों को छोड़ा* *FIR के 21 दिनों के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी* *आरोपी युवकों ने दर्जनों घटनाओं को दिया है अंजाम पूरे मामले में पुलिस अभी भी कर रही तहकीकात* *⭕बाम्हन पाली चौक पेट्रोल पम्प के कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध* *📕क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी खबर पर्दाफ़ाश न्यूज पर….*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕फिल्मी अंदाज में स्कूली छात्र-छात्रा को गले मे चाकू अड़ाकर किया अपहरण*
*⭕चाकू की नोक पर बच्चों की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ,वीडियो वायरल करने एवँ हत्या की धमकी देकर मांगे रुपये*
*फोन पे पर मंगाए रुपये-पेट्रोल पंप में कराया कैश,घण्टो बंधक बनाने के बाद छात्रों को छोड़ा* *FIR के 21 दिनों के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी*
*आरोपी युवकों ने दर्जनों घटनाओं को दिया है अंजाम पूरे मामले में पुलिस अभी भी कर रही तहकीकात*
*⭕बाम्हन पाली चौक पेट्रोल पम्प के कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध*
*📕क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी खबर पर्दाफ़ाश न्यूज पर….*
*🎴✒️🎴एडिटर इन चीफ-आरती वैष्णव*
*⭕खरसिया/छत्तीसगढ़* यह कहानी नही बल्कि सत्य घटना है जो कि लगने में किसी फिल्मी कहानी की तरह लगे लेकिन यह घटना उन मातापिता के लिए एक बड़ा सबक है जो कि अपने बच्चों को निजी वैन अथवा बसों में पढ़ने के लिए स्कूल भेज देते है। लेकिन स्कूल पहुंचने के बाद बच्चे गायब हो जाते है जिसकी खबर न ही बस के चालक एवं केयर टेकर को होती है। न ही स्कूल प्रबंधन को एवं न ही स्कूल के गेट में तैनात गार्ड को और बहुत ही मुश्किल से बच्चे मौत के मुह से अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छूट के वापस आते है। अपहरणकर्ताओं के द्वारा अवैध रकम की मांग एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रकम की न सिर्फ उगाही अत्याधुनिक फोन पे के माध्यम से किया जाता है बल्कि उक्त रकम को एक निजी पेट्रोल पंप के कर्मचारी के माध्यम उसके बार कोड में जमा करके कमीशन लेकर नगद आहरण किया जाता है। 4-5 घण्टे तक छात्रों को बंधक रखने के बाद उक्त घटना के सम्बंध में अपने दोस्त यार,शाला प्रबंधन एवं पालकों को बताने पर हत्या सहित गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी जाती है। उक्त घटना के 3 दिनों के बाद डरी सहमी बच्ची अपने अभिभावकों को उक्त अनहोनी घटना के बारे में डरे सहमे से बताती है। परिजनों के द्वारा स्कूल के दोरान छात्र-छात्रा के गायब होने एवँ विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत जब सैन्ट जॉन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य को की जाती है। तो संस्था के प्राचार्य के द्वारा मामले की गम्भीरता को समझने एवँ विद्यालय परिवार की लापरवाही को मानने के बजाय उल्टे ही अभिभावकों को बच्चों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए धमकाया जाता है। ऐसा नही की सैन्ट जॉन्स स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ यह पहली घटना है । अनेकों बच्चों एवँ अभिभावकों के साथ इसतरह भयादोहन एवं ब्लैकमेल करके अवैध उगाही की घटना घटित हो चुकी है। छात्रों की माने तो स्कूल के एक शिक्षिका के बच्चे से भी अवैध रूप से रकम की मांग की गई थी। उक्त घटना पर भी विद्यालय प्रबंधन ने कोई गम्भीरता नही दिखाया था। उक्त घटना खरसिया के नामी स्कूल सैन्ट जॉन्स के स्कूली छात्र-छात्रा के अपहरण कर अवैध उगाही का है। इस मामले खरसिया पुलिस ने घटना के FIR के लगभग 21 दिनों बाद अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।,मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 363,366(A),354(ख),386,506,120(B)34, सहित अन्य गम्भीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। सूत्रों की माने तो आरोपी पहले भी अनेकों घटनाओं को दे चुके है अंजाम,लेकिन लोक लाज एवं भय से नही करते थे पीड़ित पुलिस में शिकायत* घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी अनुसार खरसिया बाम्हनपाली चौक में स्थित सैन्ट जॉन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्रा को दिनाँक 8/9/23 को बाम्हनपाली गीधा चौक के पास से चक्कू अड़ाकर अपहरण कर गाड़ी की चाबी छीनकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने एवँ रकम की मांग को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ितों के द्वारा खरसिया थाना में दिनाँक 12/09/23 को किया था जिसपर मामले कि गम्भीरता को देखते हुए खरसीया थाना प्रभारी ने एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन में दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए टीम लगाया गया था। चुकिं रायगढ़ जिले सहित आसपास लगातार वीआईपी कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी ड्यूटी में थे इसलिए आरोपियों की गिरफ्तारी देर से हुई । लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित स्कूली बच्चों का मोबाईल आरोपियों से बरामद होने के बाद बच्चों सहित अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। लेकिन लगातार बाम्हनपाली बसनाझर रोड में लगातार होने वाले अपराध एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के सुरक्षा एवँ स्कूल के समय हुई घटना से बच्चों को अभिभावकों को अपने बच्चों के अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space