5 साल की मासूम बच्ची से से करती थी हैवानियत, 4 दिन से भूखे प्यासे बाथरूम में किया था बंद, शासकीय शिक्षिका आशा अग्रवाल की करतूत से मानवता हुई शर्मशार, महिला बालविकास एवं चौकी पुलिस की मदद से CVC ने बच्ची को लिया अपने कस्टडी में…. खरसिया तहसील के मदनपुर में सामने आई शर्मशार करने वाली घटना… क्या हुई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर…..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
5 साल की मासूम बच्ची से से करती थी हैवानियत,
4 दिन से भूखे प्यासे बाथरूम में किया था बंद,
शासकीय शिक्षिका आशा अग्रवाल की करतूत से मानवता हुई शर्मशार,
महिला बालविकास एवं चौकी पुलिस की मदद से CWC ने बच्ची को लिया अपने कस्टडी में….
खरसिया तहसील के मदनपुर में सामने आई शर्मशार करने वाली घटना…
क्या हुई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर
महिला बाल विकास अधिकारी और पुलिस की टीम पहुंची मौके पर
खरसिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें सिंचाई कॉलोनी में रहने वाली एक शासकीय शिक्षिका आशा अग्रवाल के द्वारा मासूम गरीब बच्ची को बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे खाने को न देते हुए बाथरूम में कई कई दिनों तक बंद कर दिया जाता था इसकी सूचना कॉलोनी वासियों द्वारा पत्रकार जगदीश मित्तल को दी गई उनके द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी पुनीता दर्शन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती निमिषा पांडे एवं चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर को दी गई अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आशा अग्रवाल के घर में दबिश दी गई जहां मासूम बच्ची बाथरूम में बंद मिली जिसकी बाहर से कुंडी लगी हुई थी बाथरूम से जब बच्ची निकाली गई उपस्थित पुलिस अधिकारियों महिला बाल विकास अधिकारी और पत्रकारों के भी आंखों से आंसू आ गए उन्होंने अपने जीवन में इतना वीभत्स दृश्य कभी नहीं देखा था। महिला बाल विकास अधिकारी पुनीता दर्शन ने बताया कि बच्ची डरी हुई है और भूखी भी है हो सकता है इसके साथ मारपीट भी की गई है रायगढ़ से जिला बाल विकास अधिकारियों की टीम आ रही है और बच्ची को अपने संरक्षण में हम रायगढ़ लेकर जाएंगे पुलिस अधिकारियों द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space