खरसिया मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच एवं रक्त दान शिविर का आयोजन…20 जनवरी
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*केंसर का हो सकता है इलाज, अगर समय पर करा ली जाय जांच*

*अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच व जागृति शाखा खरसिया द्वारा ऩि:शुल्क कैंसर जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन 20 जनवरी 2023 को मंच के 38 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन किया जा रहा है*
*”मानव सेवा ही माधव सेवा है”*
*मारवाडी समाज का एक ही नारा, कैंसर मुक्त हो देश हमारा*
*🩸रक्तदान महादान🩸*
*रक्तदान से आपका कुछ खर्च नही होगा, लेकिन आपका यही रक्तदान किसी के लिए जीवन दान साबित होगा।*
*कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिसका पता कभी कभी गंभीर स्टेज पर आकर लगता है और इंसान लाचार हो जाता है*!
*अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पुरे देश में अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित केंसर वैन के माध्यम से निःशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन देश के कुशल डॉक्टर्स के सानिध्य में किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कैंसर रोगियों का समय रहते पता लगा कर उनका उपचार कराया जा सके*!
*इन सब बातों को देखते हुए खरसिया नगर के सिविल हॉस्पिटल में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, आप अपने परिवारों रिश्तेदारों एवमं परिचितों को इस शिविर का लाभ लेने के लिए सूचित कर सकते सकते हैं…*
*दिनाक 20 जनवरी 2023*
*समय-सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक*
*स्थान – सिविल हॉस्पिटल खरसिया*
*अग्रिम पंजीयन व संबंधित जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।*
जगदीश मित्तल
98933-03798
प्रहलाद बंसल
94064-00000
आशा अग्रवाल
93298-39923
रजनी अग्रवाल
93007-70200
गोपेश अग्रवाल
93015-80472
सुनील अग्रवाल (जीआर)
98263-74721
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





