नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मानिकपुरी पनिका समाज जिला रायगढ़ का सामाजिक बैठक संपन्न.. – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मानिकपुरी पनिका समाज जिला रायगढ़ का सामाजिक बैठक संपन्न..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मानिकपुरी पनिका समाज जिला रायगढ़ का सामाजिक बैठक संपन्न

रायगढ़- दिनांक 27/03/2022 को मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों की रायगढ़ आगमन से जिले के सामाजिक जनों में खुशियों की लहर दौड़. गई। इनमें श्री ओमप्रकाश मानिकपुरी जी प्रदेशाध्यक्ष, श्री जगदीश दास राजन जी प्रभारी रायपुर संभाग, श्री पी.डी.माणिक जी प्रभारी बिलासपुर संभाग, श्री तुलसीदास महंत जी प्रदेश सचिव, श्री श्रवण दास मानिकपुरी जी प्रभारी प्रदेश युवा प्रकोष्ठ, श्री मनोजदास मानिकपुरी जी प्रदेश प्रवक्ता इनकी भारी उत्साह व हर्षोल्लास के साथ पंचायती धर्मशाला रायगढ़ में भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। अतिथियों के द्वारा मानिकपुरी पनिका समाज की मजबूती, एकता एवं समृद्धि के संबंध में प्रेरणादायी व अनुकरणीय संबोधन दिए गए। तत्पश्चात रायगढ़ जिले के सामाजिक निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर ब्लाक समितियों व श्री लोकनाथ महंत रायगढ़ के विचारों में अंतर पाए जाने पर दोनों में समन्वय स्थापित करने हेतु यह विकल्प रखा गया कि दोनों पक्षों के 5-5 योग्य व्यक्तियों के नाम की पर्ची एक साथ मिलाकर लाटरी सिस्टम उन 10 नामों मे से कोई भी पांच नामों का चयन कर लिए जाए और इनके माध्यम से जिले में एक सामाजिक चुनाव का आयोजन किया जाए।इस समाधान कारक विकल्प को ठुकराते हुए श्री लोकनाथ महंत क्रोधित भाव प्रकट करते हुए सामाजिक बैठक से उठकर चले गए। बैठक में उपस्थित समाज के बीच से बिना निराकरण किए उठकर चले जाने से रायगढ़ जिला मानिकपुरी पनिका समाज अपमानित महसूस किया इसके साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा भी अपमान महसूस किया गया। प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा श्री लोकनाथ महंत बाजीराव पारा रायगढ़ को यह एक अवसर प्रदान किया जा रहा है कि अगर वे माफीनामा देकर उक्त विकल्प अनुसार संयुक्त रुप से शामिल होकर एक साथ निर्वाचन कार्य संपन्न करा सकते हैं। उन्होंने 1.श्री गोपालदास महन्त जी के बारे में झूठ बोलकर अपमानित किये। 2.श्री भानुदास महन्त जी को अवैधानिक नोटिस देकर मानसिक रूप से प्रताडित किये। और 3.आज की इस बैठक में उपस्थित समाज वृन्द को छोडकर क्रोधित भाव प्रदर्शित करते हुए चले गए। उपरोक्त कृत्यों के लिए श्री लोकनाथ महंत से लिखित माफीनामा लिया जाना प्रस्तावित किया गया जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा एकमतेन सहमति प्रदान की गई। साथ ही श्री लोकनाथ महंत बाजीराव पारा रायगढ़ द्वारा पूर्व में छपवाए गए समस्त लेटरपेड व रसीद बुक आदि को निरस्त करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। अब ब्लॉक समितियों द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले का सामाजिक निर्वाचन किया जाना सुनिश्चित किया गया। खरसिया ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा प्रदेशाध्यक्ष महोदय को खरसिया में निर्माणाधीन कबीर चौक में निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए शासन से सहयोग हेतु मांग पत्र सौंपा गया। बैठक में उक्त उल्लेखित प्रदेश पदाधिकारीगण, रायगढ जिले के विभिन्न ब्लाकों व नगर इकाई के पदाधिकारी गण, सामाजिक प्रतिनिधिगण, सक्रिय युवा एवं आमीन मातागण उपस्थित रहीं। इनमें श्री शौकीदास महंत धनागर, श्री बलिदास महंत सांगीतराई, श्री घुराऊदास महंत पुटकापुरी, श्री जगमोहन दास महंत आमापाली, श्री राजूदास महंत रायगढ़, श्री लोकनाथ महंत रायगढ़, श्री महेशदास महंत रायगढ़, श्री महेत्तर दास महंत लिटईपाली, विमल महंत रायगढ., गणेशदास महंत खरसिया, भीमदास महंत रायगढ़, देवकुमार महंत जमोरा, सुफलदास कुनकुनी, राजेंद्र दास महंत भद्रापाली, दयादास महंत बनसिया, इंदरदास महंत बार, यमुना महंत रायगढ़ , सुश्री शांति महंत रायगढ़, जशोवन्ती महंत बार, श्री भुवनेश्वर दास महंत जी ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया, मोतीलाल महंत उपाध्यक्ष, श्रवण दास महंत कोषाध्यक्ष खरसिया, श्री चरणदास महंत मुडपार केन्द्र अध्यक्ष, श्री मंथिर दास महंत अधिवक्ता खरसिया, श्री बरदास महंत पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, किशोरदास महंत बरमकेला, श्री जगबंधु महंत ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़, श्री गोपालदास महंत जी गिंडोला, भरतदास महंत डोकरमुडा, रामूदास महंत गुडगुड तमनार, दिनेश दास महंत जी रायगढ़, भानुदास महंत सरडामाल (रायगढ़) उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930