नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शहीद बिरसा मुंडा को धरमजयगढ क्षेत्र के आदिवासियों ने किया याद,हर्ष उल्लास से मनाई उनकी जयंती* *भव्य रैली निकालकर आतिश बाजी के साथ लगाया जयकारा,आदिवासी एकता पर दिया गया ज़ोर* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

शहीद बिरसा मुंडा को धरमजयगढ क्षेत्र के आदिवासियों ने किया याद,हर्ष उल्लास से मनाई उनकी जयंती* *भव्य रैली निकालकर आतिश बाजी के साथ लगाया जयकारा,आदिवासी एकता पर दिया गया ज़ोर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*शहीद बिरसा मुंडा को धरमजयगढ क्षेत्र के आदिवासियों ने किया याद,हर्ष उल्लास से मनाई उनकी जयंती*

*भव्य रैली निकालकर आतिश बाजी के साथ लगाया जयकारा,आदिवासी एकता पर दिया गया ज़ोर*

*असलम खान धरमजयगढ न्यूज* -आज 15 नवम्बर को भारत के सेनानी शहीद बिरसा मुंडा के नाम पुरे विश्व विख्यात धरती आबा बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर धरमजयगढ क्षेत्र में पहली बार आदीवासीयों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरमजयगढ के पीपरमार चौक में बिरसा मुंडा के छाया चित्र स्थापित कर, चौक का नाम बिरसा मुंडा रखा गया|
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम आदीवासी बंधुओं ने वीर बिरसा को भगवान का दर्जा देते हुए, भगवान बिरसा मुंडा एवं बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के तेलया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये| तथा उनके महान क्रांतिकारी कार्यों एवं देश के प्रति उनकी अनोखी गाथाओं का बखान करते हुए उनके नाम का जय जयकार किया|

निर्धारित कार्यक्रम अनुरूप प्राचार्य शशीभुषण लकडा़ के अध्यक्षता में आदीवासीयों ने बिरसा मुंडा के जयंती को पहली बार धरमजयगढ में यादगार बनाते हुए,भव्य रैली निकाली| रैली में धरमजयगढ क्षेत्र के विशेष पिछडी़ जनजाति कोरवा, बिरहोर, पण्डो के लोगों ने तीर धनुष पकड़ कर भारी संख्या में बिरसा मुंडा के बैनर पोस्टर साथ लिए बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया|

रैली निकालकर आदिवासी समुदाय के लोग धरमजयगढ बिरसा मुंडा चौक स्थल से धरमजयगढ नीचेपारा जयस्तंभ चौक होते हुए कोदवारी पारा तक भ्रमण कर वापसी बस स्टैंड से होकर महात्मा गांधी चौक पहुंच।आतिश बाजी के साथ एंव बिरसा मुंडा का जयघोष करते हुए, आदीवासी एकता का नारा लगाया। -“एक तीर एक कमान, सब आदीवासी एक समान” जन जमीन की रक्षा कौन करेगा ,हम करेंगे-हम करेंगे “आदि नारों से ऐसा प्रतीत हुआ जैसे आकाश गुंजायमान हो उठा हो।

कार्यक्रम में सभी पन्डो, कोरवा, बिरहोर एवं अन्य आदीवासी के लोगों का पीला चिवल्लरी टीका से सम्मानित किया गया| एवं फुल माला से स्वागत करते हुए, आदीवासीयों ने एक जुटता को लेकर शोषण के प्रति जागरूकता एवं अपना अधिकार को जानना तथा अधिकार के प्रति आवाज उठाने एंव लड़ने को कहा गया|
इसी क्रम में “पावना” स्वच्छता दीदीयों द्वारा कर्मा नृत्य कर “झालेर-झालेर गांधी बाबा कानून लड़ते” गाने में महात्मा गांधी जी को स्मरण कराया| जिसे लेकर आदीवासी मंडल अध्यक्ष के द्वारा आदिवासी हित के लिए बने नियम कानून के बारे बताया गया| तथा नियमों को समझने एंव ढृढता पुर्वक काम लेने के साथ पीछे कभी न हटने को कहा|
साथ ही उन्होंने कहा आदीवासी के लिए पांचवी अनुसुची पेशा एक्ट को लेकर जागरूकता जनजागृति अभियान गाँव गाँव तक चलाने चाहिए कहा|और कहा, हमारे भोले भाले आदीवासी के जमीन को बहला फुसला कर छीनने वालों पर हमें कार्यवाही करनी होगी| अपनी जमीन ,अपना अधिकार को समझना होगा|साथ में यह भी कहा अपने जमीन में निकलने वाले हीरे मोती सोना चांदी या कोई भी खनिज हमारी होने चाहिए| न कि कोई गैर, या फिर कोई कंपनी| उन्होंने कहा कंपनी वाले भी हमारी जमीन छीन रहे हैं| हमारी पैतृक संपत्ति का एवज में जो रूपये मिलतें है, जो नही के बराबर है।

वीर बिरसा मुंडा जयंती के शुभ अवसर धरमजयगढ़ जनपद अध्यक्ष पुनीत राठिया, कंवर समाज अध्यक्ष जनक राम राठिया, पुर्व विधायक लैलुंगा हृदय राम राठिया, जनपद सदस्य छाल, प्रदेश आदीवासी समाज अध्यक्ष कांदरराज,पंडों समाज अध्यक्ष मोहन पंडों, जनेश्वर राठिया कंवर समाज बाकारूमा, जिला आदीवासी अध्यक्ष नागेश जी,जनप्रतिनिधि नीलाम्बर राठिया विधायक प्रतिनिधि, नगर पंचायत अध्यक्ष , जगमोहन मांझी, वी.आर.भगत चंद्रदेव राठिया प्राचार्य हाईस्कूल, जय राम सिदार, नकुल पैंकरा, हरिश्चन्द्र राठिया, प्रेमसाय पंडों तेजपुर, अजय सिंह नेताम, धनीराम पंडों धरमपुर, महेंद्र सिंह सिदार, डां. राठिया, डां. लकडा़, सहित अन्य भारी तादाद में आदिवासी समुदाय महिला- पुरुष तथा अन्य लोग उपस्थित रहे|

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

You May Have Missed