जनपद पंचायत अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बताया धरमजयगढ़ क्षेत्र के विकास में रोड़ा….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बताया धरमजयगढ़ क्षेत्र के विकास में रोड़ा।
धरमजयगढ़ :- वर्तमान जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया ने धरमजयगढ़ क्षेत्र के विकाश कार्य में रोड़ा के साथ प्रभावित क्षेत्र के जनता के समस्याओं को नजरअंदाज कर जनता के समस्यों से कोई सरोकार न रखने वाले अधिकारी बताते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संबित मिश्रा को आड़े हाथों लिया। क्षेत्र के भोले भाले गरीब आदिवासी जनता को परेशान करने वाले अधिकारी होने के साथ लोगों के समस्याओं से कोई सरोकार न रखने वाले अधिकारी बताते हुए यह तक कह डाला कि इनके रहते हम आदिवासी समुदाय के साथ क्षेत्र के पीड़ित जनता जिनका मामला इनके यहाँ चल रहा है।उंन्हे न्याय नही मिल सकता कहते हुए बताया कि क्षेत्र आदिवासी बहुल समुदाय के लोगों का होना व पूर्व में आवागमन के आभव के साथ शिक्षा के अभाव में भयवस क्षेत्र के भोले भाले जनता इनसे मुलाकात कर अपनी समस्या इनके पास रखने से कतराते हैं।जहाँ क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र की जनता अपनी समस्या हम जनप्रतिनिधियों से कह कर समस्या से निजात दिलाने की फरियाद करते हैं।वहीं कार्यलय में एस डी एम हैं कि हम लोगों की बातों को भी सुनने को तैयार नही व अपनी मनमौजी करते आ रहे हैं। जिसे लेकर पूर्व में भी इस तरह केबरताव को लेकर जनपद अध्यक्ष द्वारा एस डी एम के कार्यशैली को लेकर लोकशाही पर अफसरशाही का हावी होना धरमजयगढ़ क्षेत्र में बताया था।व जनपद अध्यक्ष ने बताया कि हम जनप्रतिनिधि जनता के बीच उनके दुख पीड़ा को जाकर महसूस कर दुख दूर करने का भरसक प्रयास करते हैं किंतु विभाग के अधिकारी महज अफिश में बैठे कुर्सी तोड़ने के अलावा औऱ कुछ काम नहीं करते जिस कारण आज धरमजयगढ़ क्षेत्र काफी पीछे होता चला जा रहा है।पुनीत राठिया ने बताया कि वर्तमान एस डी एम किसी का कोई बात सुनने को तैयार नही न लोगों के समस्यों से कोई सरोकार है।एक वर्ष से अधिक समय से यहाँ पदस्थ होने के बाद भी क्षेत्र के बारे में अनभिज्ञ होना लोगों के समस्यों से दूर भागना काम को लंबित रखना कोई मामले का निराकरण न करना रिटायर्ड बाबू को अपने कार्यकाल में बाकायदा जगह देकर बैठाए रखना इनके कार्यशैली पर संदेह को बढ़ाता है।
पुनीत राठिया जनपद पंचायत अध्यक्ष धरमजयगढ़:- वर्तमान एस डी एम किसी के समस्यों को सुनने को तैयार नही है।व क्षेत्र के समस्यओं से भी इन्हें कोई मतलब नहीं बस आये चेम्बर में ए सी चालू कर बैठ गए बाबू लोग कार्यलय का संचालन कर रहे हैं।क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बातों का तौहीन किया जाता है तो आम जनता की क्या होता होगा।कार्यलय में रिटायर्ड बाबू के लिए जगह का होना अधिकारी को संदेह के घेरे में खड़ा करता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space