ग्राम पंचायत अखरार लोरमी में 14 वित्त की राशि में किया गया फर्जीवाड़ा शिकायतकर्ता ने सरपंच/सचिव के खिलाफ की प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ig,sp,ti,ceo आयुक्त ,व कलेक्टर से शिकायत ,,,,देखिये पूरी खबर..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्राम पंचायत अखरार लोरमी में 14 वित्त की राशि में किया गया फर्जीवाड़ा शिकायतकर्ता ने सरपंच/सचिव के खिलाफ की प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ig,sp,ti,ceo आयुक्त ,व कलेक्टर से शिकायत ,,,,देखिये पूरी खबर।
मुंगेली/लोरमी – बता दें कि मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत अखरार लोरमी में 14 वित्त की राशि में भारी बंदरबाट अनियमितता की गई है, ग्राम पंचायत अखरार के सचिव/सरपंच के खिलाफ़ पूर्व में भी दर्जनों शिकायते जिला प्रशासन से की जा चुकी है , यू तो विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा जाँच के नाम पर केवल व केवल पत्राचार किया गया जिसे देखते हुए बिलासपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्राम पंचायत अखरार के सरपंच/सचिव के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ig,sp,ti,ceo आयुक्त ,कलेक्टर से शिकायत की है व यह लेख किया है कि ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव ने पद का दुरुपयोग करते हुए वर्ष 2020-21 में 14 वित्त की राशि में भारी अनियमितता व गबन की गई हैं, जिला पंचायत के द्वारा इन्हें कई बार नोटिश भी जारी की जा चुकी हैं, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही हैं, व जिससे साशन को आर्थिक छति पहुच रही हैं व साशन की राशि का दुरुपयोग किया गया है, व कोरोना काल में प्रवासी मजदूर को दी जानी वाली सुविधाओं में भी बंदरबांट किया गया है , व एक फ़र्म के नाम पर फर्जी gst बिल लगाकर भी बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है, व शिकायत में जल्द से जल्द जाँच व कानूनी कार्यवाही करने का भी लेख किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space