कोयलार डाँड़ के पास कापू मुख्य मार्ग में सौतेले बेटे ने पिता को पत्थर से बुरी कदर कुचलकर मारा* *आरोपी पुत्र को कापू पुलिस ने किया गिरफ्तार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कोयलार डाँड़ के पास कापू मुख्य मार्ग में सौतेले बेटे ने पिता को पत्थर से बुरी कदर कुचलकर मारा*
*आरोपी पुत्र को कापू पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज*:- कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकालो के पारा कोयलारडाँड़ कापू मुख्य मार्ग में सौतेला पुत्र जगदीश केरकेट्टा निवासी जामझरिया सीतापुर अपने दोस्त फते राम यादव निवासी चिमटा पानी बनिया सीतापुर दोनों अपने बाइक लेकर अपने सौतेले पिता मृतक बैसाखू उरांव के घर खम्हार गांव आए हुए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बैसाखू राम अपना पुत्र समझ कर घर आए सौतेले बेटे का मेहमान नवाजी किया, लेकिन उसे क्या खबर थी के, कलयुगी बेटा उसकी जान लेने पे उतारू है उसके बाद सौतेला पुत्र जगदीश,चावल लेने जाने का बहाना बनाकर अपने दोस्त फत्ते के साथ मृतक बैसाखू को बाइक में बिठाकर कापू की ओर जाने के लिए रवाना हुए।
बता दें 4, से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बकालो के ऊपर पारा कोयलारडाँड़ घाट के पास सुनसान जगह देखकर सौतेला पुत्र जगदीश केरकेट्टा ने अपने सौतेले बाप को बाइक से उतार कर पहले गला दबाकर मारने की कोशिश की जब इसमें वह नाकाम रहा तो, उसने पत्थर से उसके सिर को कुचलकर मार डाला। और वहीं सड़क किनारे झाड़ी में शव को फेंककर आगे निकल गया।
बताया जा रहा है घटना के बाद आरोपी भागने की फिराख में था, लेकिन उसे यह पता नही था ,कि वह जिस गुनाह को अंजाम दे रहा था, उसकी जानकारी गांव के किसी सख्स को थी। जब कलयुगी सौतेला बेटा गुनाह कर भाग रहा था, उसी दौरान ग्रामीण द्वारा आगे जमरगा चौक में दूरभाष के माध्यम से उसे पकड़ने को संदेश दिया। फल स्वरूप आगे चौक में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया, उसके बाद तत्काल घटना की सूचना कापू पुलिस में दी गई, बता दें सूचना पर कापू थानां प्रभारी धनी राम राठौर अविलंब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए,लिहाजा आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर आगे जांच कार्यवाई में जुट गए हैं।
फिलहाल हत्या की वजह सौतेला बाप बेटे के बीच पारिवारिक कलह सामने आ रहा है, बहरहाल कापू पुलिस जघन्य हत्या के आरोपी जगदीश केरकेट्टा को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाई कर रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space