*”रायगढ़ जिले के किस बीजेपी नेता को कहा जा रहा खरसिया विधानसभा चुनाव का गद्दार”..पढ़े पूरी खबर ?*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕रायगढ़/छत्तीसगढ़📕पर्दाफाश न्यूज-:*
*किस बीजेपी नेता को कहा जा रहा खरसिया विधानसभा चुनाव का गद्दार..?*
*रायगढ़ बीजेपी नेता नरेश गोरख के पोस्ट में रमेश शर्मा ने गिरधर गुप्ता अंकल को लिखा खरसिया विधानसभा चुनाव का गद्दार..!*
*फेसबुक में लिखे गए पोस्ट से राजनीतिक हल्को में मचा भूचाल तो कोई कह रहा इसे पब्लिसिटी स्टंट*
पर्दाफाश डेस्क – छत्तीसगढ़ में गत विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बुरी तरह हार के सदमे से बीजेपी कार्यकर्ता एवं नेता पूरी तरह उबर ही नही पाये हैं। तभी तो छत्तीसगढ़ में गत विधानसभा चुनाव में पार्टी के दुर्गति के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में भले ही दबे जुबान से ही सही लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा के दौरान उनके दिल का दर्द एवं अनछुये पहलू सार्वजनिक हो ही जाते हैं। आजकल चाहे चुनाव हो या राजनीतिक गतिविधि सोसल मीडिया का हस्तक्षेप बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में सोसल मीडिया अपनी बात कहने का एक बहुत बड़ा माध्यम है।
इन दिनों रायगढ़ के बीजेपी नेता एवं बीजेपी छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं मप्र में अविभाजित निगम के पूर्व अध्यक्ष के खासमखास माने जाने वाले नरेश गोरख के द्वारा 30 सितम्बर को एक पोस्ट फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसमे उनके द्वारा *”रायगढ़ भाजपा के तीन ऐसे महान पदाधिकारियों के नाम बताओ जो अपने स्वार्थ के लिए पूरे ज़िला भाजपा के सत्यानाश में तुले है”* शीर्षक से पोस्ट डाला था जिसपर लोगो के द्वारा तरह तरह के कमेंट्स किये गए जिला एवं प्रदेश में बीजेपी के हार के लिए सभी अपनी अपनी राय कमेंट्स के माध्यम से देने लगे ।
ऐसे में रमेश शर्मा नाम के शख्स के द्वारा कभी लखीराम अग्रवाल तो कभी डॉ रमन सिंह के करीबी एवं बीजेपी छग संगठन में सत्ता के दौरान क्षत्रप की भूमिका निभाने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता गिरधर गुप्ता पर बहुत ही गम्भीर आरोप लगाते हुए टिप्पणी कर दी जिससे बवाल मच गया है।
*”गिरधर गुप्ता अंकल ही खरसिया चुनाव के गद्दार है”❗
*कमेंट लिखकर सनसनी फैला दी है। आखिर ऐसी कौन सी बात है कि रमेश शर्मा ने बीजेपी के उक्त दिग्गज नेता पर इतने गम्भीर आरोप लगा के एकबार फिर खरसिया विधानसभा सहित रायगढ़ जिले के राजनीति में सनसनी फैला दिया है। अब देखना यह है कि रमेश शर्मा के उक्त कमेंट के बाद स्वयं गिरधर गुप्ता या उनके समर्थक क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं।इस विषय पर जब हमने कदावर नेता गिरधर गुप्ता जी से सम्पर्क साधा तब उन्होंने पूरे मामले की कोई जानकारी होना नही बताया पोस्ट के देंखने के बाद ही कुछ बोलने की बात कही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space