*राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का बैठक सम्पन्न- रायपुर में 24 अक्टूबर को विशाल मजदूर सम्मेलन का होगा आयोजन-प्रेस वार्ता के माध्यम से दी जानकारी…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का बैठक सम्पन्न- रायपुर में 24 अक्टूबर को विशाल मजदूर सम्मेलन का होगा आयोजन-प्रेस वार्ता के माध्यम से दी जानकारी…..
रायपुर – राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) छतीसगढ़ कार्य समिति की बैठक 26 सितंबर 2021 को सम्पन हुई जिसमे छत्तीसगढ़ इंटक के सभी विंग के प्रदेशाध्यक्ष एवं पदाधिकारी सम्मलित हुए। इंटक प्रदेश कार्य समिति की बैठक में 24 सितम्बर2021 को प्रदेश स्तरीय विशाल श्रमिक सम्मेलन इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मंत्री श्री चन्द्रशेखर दुबे ददई बाबा की उपस्थिति में आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इंटक प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे एवं पदाधिकारीयो ने प्रेस वार्ता में कहा कि विशाल मजदूर महा सम्मेलन 24 अक्टूबर को रायपुर में होगी जिसके लिए पूर्व मंत्री सांसद इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर दुबे जी 23 अक्टूबर को रायपुर आ रहे है उनके आगमन पर भव्य स्वागत एयरपोर्ट से राजीव भवन तक प्रदेश भर से पहुचे इंटक पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ द्वारा की जाएगी राजीव भवन में झीरम घाटी के शहीदों को इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर दुबे जी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं दूसरे दिन 24 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ इंटक द्वारा आयोजित विशाल श्रमिक मजदूर महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे श्रमिक सम्मेलन में एसईसीएल,एनटीपीसी,सीएसबी,भिलाई स्टील प्लांट , एनएमडीसी,बाल्को एलुमिनियम प्लांट सहित प्राइवेट सेक्टर के स्टील, पावर एवं खनन छेत्र में कार्यरत श्रमिक शकर कारखाना के श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी भाग लेंगे साथ ही एफसीआई, वेयरहाउस के हमाल ,बिजली विभाग के मेंटेनेंस ठेका श्रमिक – सब स्टेशन के कर्मचारी, प्रायवेट हास्पिटल के कर्मचारी व सरकार के 102 एवं 108 में कार्यरत कर्मचारी, स्कूल के कर्मचारी व असंगठित छेत्र में कार्यरत श्रमिक ,बड़े छोटे वाहन चालक साथी हजारो की संख्या में सामिल होंगे श्री दुबे ने बताया कि वर्तमान सरकार श्रमिक मजदूर किसान के हित मे अनेको क्रांतिकारी निर्णय लिए है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजना लागू कीया हैं एवं प्रायवेट सेक्टर में 90 प्रतिशत छत्तीसगढ़ीयो को रोजगार के निर्णय लिया है जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार की सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा एवं श्रमिको की न्यायोचित मांगो पर सरकार की ध्यानाकर्षण करेंगे साथ ही बस्तर नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में आवाज बुलंद करते हुवे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उक्त प्लांट को चलाने की निर्णय पर केंद्र सरकार को उक्त प्लांट राज्य सरकार के हाथों सौपने की मांग रखेंगे राज्य में पूर्वती बीजेपी सरकार के 15 साल कार्यकाल में श्रमिकों की निरंतर शोषड हुई है उन्हें 12 घण्टा कार्य करने विवश बिना पीएफ ईएसआई दिए कार्य लेते रहे हैं जिस पर संयुक्त जांच दल बनाकर श्रमिको के कार्य समय वेतन राज्य सरकार के मूलभूत सुविधाओं मिल रहे हैं य नही इस पर जांच की मांग करते हुवे प्रायवेट सेक्टर पर कार्यरत 3 वर्ष से अधिक ठेका श्रमिको को रेगुलर करने की मांग रखेंगे श्रमिक महासम्मेलन में देश भर से इंटक के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी व ट्रेड यूनियन पदाधिकारी पहुचेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने इंटक पदाधिकारी जुटे हुवे है पत्रकार वार्ता में इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष ठीकेन्द्र सिंह ठाकुर,प्रदेश महामंत्री रजनीश सेठ,असंगठित इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजु तिवारी,युवा इंटक प्रदेशाध्यक्ष चंद्रेश सिंह,महिला इंटक प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे इंटक कार्यकारी अध्यक्ष उमेश रगड़े, इंटक रायपुर जिलाध्यक्ष देवानंद वर्मा,युवा इंटक अध्यक्ष भावेश दीवान,सुनील बरेठ, अवधेश दुबे सहित पदाधिकारी उपस्थित थे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space