*धरमजयगढ़ SBI ATM मशीन से निकले 500 के कटे हुए नोट, उपभोक्ता हैरान परेशान*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*धरमजयगढ़ SBI ATM मशीन से निकले 500 के कटे हुए नोट, उपभोक्ता हैरान परेशान*
*असलम आलम खान 22 सितम्बर धरमजयगढ़ ब्यूरो* :- नगर के खरसिया मुख्य मार्ग में स्थित एसबीआई एटीएम से 500 के दो कटे हुए नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है।एटीएम से निकले कटे हुए नोट को देख कर उपभोक्ता हैरान परेशान हो गया ।
आपको बता दें आज समय करीब 3 बजे रोहित बेहरा नामक व्यक्ति रुपए की जरूरत आन पड़ने पर धरमजयगढ़ खरसियां मार्ग में स्थित एसबीआई एटीएम से अपने दोस्तों के साथ रुपए आहरण करने गया हुआ था। कार्ड डालकर एटीएम के माध्यम से जैसे ही रोहित बेहरा ने 14000 रुपए निकाले और उसे काउंट किए तो देखा 500 के दो नोट कटे हुए थे, जिसे देख एक पल के लिए रोहित बेहरा और उसके साथी हतप्रभ रह गए।
उसके बाद काम की जल्दबाजी की वजह से वे अपने काम में चले गए, ये सोचकर की कल संबंधित बैंक के ब्रांच मैनेजर से नोट के सिलसिले में वार्ता होगी, और नोट की बदली करवाई जाएगी।क्योंकि यहां बताना लाज़िमी है के इस एसबीआई एटीएम में सुरक्षा की दृष्टि से किसी गार्ड की नियुक्ति नहीं है,वहां कोई गार्ड तैनात नही है।
बहरहाल जिस तरह से एटीएम से कटे हुए नोट निकले हैं ऐसे में सवाल उठना लाजमी है की आखिर एसबीआई एटीएम से कटे हुए नोट कैसे और क्यूं निकल रहे है?इसका जिम्मेदार कौन है।आम जनता उपभोक्ता के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space