गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ..! जयकारे के साथ श्रद्धालु गणेश को कर रहे हैं विदा..!
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ..! जयकारे के साथ श्रद्धालु गणेश को कर रहे हैं विदा..!
रायगढ़। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… की बेला है। 10 दिनों तक सुबह-शाम बप्पा की पूजा-आरती करने में श्रद्धालुओं का मन घरों से लेकर पूजा पंडालों में लगा रहा। पहले दिन शनिवार को शहर के अनेक हिस्सों से पंडालों के सामने हवन, आरती कर गणेश मूर्तियों को लेकर उत्सव समितियां जयकारे के लगाते हुए निकलीं। केलो नदी के किनारे विसर्जन कुंड में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के साथ ही गणेश की भी मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
चक्रधरनगर चौक केल नदी किनारे मरीन ड्राइव में आमतौर पर शहर में तीन से पांच दिनों तक विसर्जन होता है, पितरपक्ष प्रारंभ हो जाने के दो-तीन दिनों बाद तक। रविवार को अनंत चतुर्दशी होने से विसर्जन की धूम सभी जगहों पर है। डीजे, ढोल नगाड़े के साथ उत्सव समितियां गणेश मूर्तियों का विसर्जन आज शाम से ही शुरू कर दिहे है जो अभी तक जारी है।
चक्रधरनगर पुलिस मौके पर मौजूद-
विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो शांति व्यवस्था कायम रहे जिसके लिए चक्रधर नगर पुलिस विसर्जन के समय नदी के किनारे भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मौके पर मौजूद हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space