मवेशी हाँकते वक्त गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत…..मवेशी बाजार लेकर आ रहा था मवेशी मामले की जांच में जुटी पुलिस…..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रैरुमा चौकी अंतर्गत लाल माटी के पास मवेशी हांकते वक्त गिरकर हुई बुजुर्ग की मौत*
@*भूख में बेतहाशा कमजोरी आने से मौत होने लगाया जा रहा कयास,जांच में जुटी पुलिस* ।
*असलम आलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*:-
धरमजयगढ़ के रैरुमा चौकी अंतर्गत लालमाटी के पास मवेशी हाँककर ले जा रहे है,एक बुजुर्ग की अचानक जमीन में गिरकर मौत हो गई.अन्य मवेशी ले जाने वालों के माध्यम से घटना की सूचना रैरुमा चौकी में हुई, पुलिस मर्ग कायम कर आगे कार्यवाई कर रही है।
जानकारी केअनुसार धरमजयगढ़ रैरुमा चौकी अंतर्गत आज तड़के सुबह माल खरौदा नवापारा निवासी गजनाल यादव उम्र 61 वर्ष मवेशी की विक्री करने धरमजयगढ़ चरखापारा मवेशी बाजार मालखरोदा नवापारा से खेद कर ले जा रहा था। तभी बताया जा रहा है गजनाल यादव लालमाटी के पास अचानक जमीन पर गिर पड़ा उसी दरमियान साथ मे मौजूद अन्य मवेशी हांकने वाले बुजुर्ग पर ध्यान दिए, उसे पानी पिलाया गया, लेकिन बता दें तब तक शायद बुजुर्ग गजनाल यादव की मौत हो चुकी थी। सूचना पर रैरुमा पुलिस मौके पहुंच मर्ग कायम शव का पंचनामा करवाकर आगे की जांच कार्यवाई की जा रही है ।
यहां आपको बता दें शव परीक्षण बाद डॉक्टर की माने तो मृतक गजनाल के पेट मे पानी के अलावा कुछ भी नही था, लिहाजा डॉक्टरों का कहना है प्रथम दृष्टया मामला बुजुर्ग गजनाल यादव की मौत कमजोरी व खाना नही खाने से अचानक बॉडी वीकनेस की वजह से मौत हुई है। बहरहाल पुलिस आगे की जांच कार्यवाई कर रही है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space