नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , रायगढ़ जिले में प्रदुषण के खिलाफ युवा मोर्चा का MSP प्लांट के सामने किया प्रदर्शन,प्रदूषण एवं स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार दिलवाने आगे भी उद्योगों का विरोध जारी रखने कही बात* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

रायगढ़ जिले में प्रदुषण के खिलाफ युवा मोर्चा का MSP प्लांट के सामने किया प्रदर्शन,प्रदूषण एवं स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार दिलवाने आगे भी उद्योगों का विरोध जारी रखने कही बात*

Featured Video Play Icon
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*रायगढ़ जिले में प्रदुषण के खिलाफ युवा मोर्चा का MSP प्लांट के सामने किया प्रदर्शन,प्रदूषण एवं स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार दिलवाने आगे भी उद्योगों का विरोध जारी रखने कही बात*

रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर एम एस पी प्लांट के आगे प्रदर्शन किया।सप्ताह भर पूर्व जिला पर्यावरण अधिकारी से की गई शिकायत में इन्होंने एम एस पी उद्योग जामगांव मनुवापाली के द्वारा फैलाए जा रहे पर्यावरण प्रदूषण के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी परंतु पर्यावरण विभाग द्वारा कोई संज्ञान इस विषय पर नही लिया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एम एस पी प्लांट के आगे प्रदर्शन करने के उद्देश्य को लेकर आज रायगढ़ से कुच किया।युवा मोर्चा ने अपने इस कार्यक्रम की लिखित सूचना जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को दे दी थी इसलिए प्लांट के आगे भारी पुलिस बल तैनात था।प्रभावित एवं स्थानीय लोगों के हित में कभी भी सरोकार नही रखने वाला एम एस पी उद्योग आज युवा मोर्चा के विरोध को देखते हुवे स्थानीय जनमानस की शरण मे जाने को मजबूर दिखा।युवाओं के वहां पहुचने से पूर्व ही कंपनी ने स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित कर रखी थी।15 तारीख को एम एस पी उद्योग के विस्तार हेतु जनसुनवाई रखी गई है इसलिए एम एस पी उद्योग का स्थानीय प्रेम अभी चरम पर है इसी की परिणीति रही कि कल के युवा मोर्चा के कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का साथ नही मिला।स्थानीय ग्रामीण जनता अपना हित अहित सोचने को पूरी तरह स्वतंत्र है यदि उन्हें उद्योग से लाभ हो रहा है तो उनका समर्थन करना जायज है पर विरोध करने का अधिकार भी सभी के लिए सुरक्षित है कल धरना स्थल में कुछ अशांति प्रिय लोगों के द्वारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बाहरी हो,वापस जाओ कहकर नारे लगाए गए।अब रायगढ़ और जामगांव के लोग यदि एक दूसरे को बाहरी कहें तो ये उचित कहाँ है।इतिहास गवाह है कि हम बाहरी लोगों से तब तक नही हारे जब तक कोई अपना हमसे दगा नही किया।ब्रिटिश सरकार भी फुट डालो और शासन करो कि नीति को अपनाकर ही हमपे राज कर पाई थी।कल की घटना को हम इससे आसानी से जोड़ सकते है प्राइवेट प्लांट भी अब इसी धारणा से काम करने लगे है।हमारी ग्रामीण जनता भोली भाली होती है उन्हें इन सभी चीजों से ज्यादा फर्क नही पड़ता।परन्तु हमे अब इस विषय मे गंभीर होना ही पड़ेगा हमारा समाज किस दिशा में आगे बढ़ रहा है।युवा खड़े कर दी।खैर युवा मोर्चा के आंदोलन को इन सभी बातों से कोई फर्क नही पड़ने वाला ,प्रदूषण एवं स्थानीय बेरोजगार को रोजगार दिलवाने युवा मोर्चा आगे भी उद्योगों का विरोध करते रहेगा।इन छोटी मोटी बाधाओं को पार करने का हुनर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भली भांति जानते है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण द्विवेदी, अंशु टुटेजा, जितेन्द्र निषाद, दिलराज सिंह, रामजाने भारद्वाज, बबलू सारथी, सचिन सारथी,ओमकार तिवारी,आकाश शर्मा, साहिल मनियार, कैलाश यादव, आकाश सोनी, सुधीर यादव, आकाश मिश्रा,हेमकांत साहू, तन्नू खान, अंकुर गोरख,राहुल सिंह, शाहबाज खान, गौरव चौहान, गौरव मनीष सिंह दीपक मांझी ऋषभ, दिनेश,वीरेन्द्र चौहान, आकाश,नवदीप,सुजित,जय,गोपाल,अनिकेत,सरोज,विष्णु, अशोक,कमलेश,किसन सारथी,रमेश सारथी, भोला राम चौहान, रामा सारथी, मोंटी सारथी,बिट्टू सारथी,अमित सारथी,अभिषेक सारथी,सूरज साहू ,कान्हा चौहान साहिल वर्मा, अन्नी चौहान ,संजू सारथी ,अकाश सारथी ,सुमित बरेट ,अनुराग पटेल ,राहुल बरेट ,रफ्तार ,निखिल बरेट ,छोटू सारथी ,सुनील सारथी,विष्णु सारथी, विकास यादव, संजय माली ,दिलीप बानी, सुमित बानी, अजय यादव, सोनू गुप्ता, विशाल वैष्णव, सपन, देवनाथ,राज, वसवाल, ओविन्स, सतीश रामटेके, दीपक दृस्टले,सुरेश सवैया,सुनील,गुलाब, गब्बर यादव, राजू भगत ,रंजीत ,दीपक,आदिल खुराना,करन गुप्ता,सोनू,चिरंजीवी खुटे,निपराज पटेल,डमरू महंत, छोटू यादव, गौरव गुप्ता ,अनीश सिंह ,विशाल सिंह ,श्रियंश ठाकरे, अभिराज सिंग अमितेश,अनुज शर्मा, संदीप यादव ,रानू संकल्प , विकास चौधरी इत्यादि भाजयूमो कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

March 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031