राजधानी रायपुर से 9 माह से लापता महिला सिपाही अंजना सहिस वृंदावन में पूजन सामग्री बेचकर अपना दिन गुजारा कर रही थी….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎯रायगढ़ की बेटी महिला आरक्षक को नही मिला जब न्याय …तो छोड़ के खाखी वर्दी श्री कृष्ण धाम वृंदावन में बेचने लगी पूजन सामग्री*
*🎯1 बेटी फिर हुई प्रसासनिक आतंकवाद की शिकार-विभागीय एवं प्रसासनिक प्रताड़ना से त्रस्त हो छोड़ दी महिला आरक्षक की नौकरी*
*🎯रायगढ़ में नौकरी के दौरान सहकर्मी द्वारा प्रताड़ना सहित गम्भीर आरोपों के तहत दर्ज कराया था शिकायत नही मिला था महिला आरक्षक को न्याय*
*🎯बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सरकारी दावों की खुली पोल-जब खाखी धारी महिला को अपने विभाग से नही मिल सका न्याय तो आम आदमी का क्या होगा…उठे सवाल..⁉️*
वृंदावन में पूजन सामग्री बेचती मिली रायगढ़ की महिला आरक्षक अंजना सहिस, विभाग के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए वापिस आने से किआ इंकार, पढ़िए रायगढ़ से वृंदावन तक की पूरी दास्तान,,,,
राजधानी रायपुर से 9 माह से लापता महिला सिपाही अंजना सहिस वृंदावन में पूजन सामग्री बेचकर अपना दिन गुजारा कर रही थी.
अधिकारियों के शोषण से परेशान होकर वह दिसंबर 2020 में वृंदावन जाने की बात बताई।
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद उसकी तलाश में आई राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बुधवार को उसे ढूढ़ लिया पर वह वृंदावन से वापस आने को तैयार नहीं हुई।
राजेंद्र नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक अंजना सहिस की मां ने 21 अगस्त को रायगढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रायगढ़ पुलिस ने मामला शून्य में कायम कर रायपुर राजेंद्र नगर थाना पुलिस को भेजा था।
आरक्षक महावीर नगर में किराए के मकान में रहती थी। छत्तीसगढ़ पुलिस वृंदावन में महिला के फोटो के आधार पर उसे खोजती रही अंतत महिला सिपाही बुधवार को वृंदावन के एक मार्ग पर पूजन सामग्री बेचते हुए मिली। महिला सिपाही रायपुर जाने के लिए तैयार नहीं हुई। जब उसकी मां से बात कराई गई उसके बावजूद भी हो तैयार नहीं हुई। अंतत उसे वृंदावन में ही रहने दिया गया।
इस मामले में तारकेश्वर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने महिला की तलाश कर ली है। वह वृंदावन में है, पर उसने आने से मना कर दिया है, सहमति पत्र लेने के बाद टीम वापस आ गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space