देसाई दाई बड़ी कोनी में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*देसाई दाई बड़ी कोनी में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस
बिलासपुर/ शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में और जीवन जीने की कला सिखाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन देसाई दाई भवन बड़ी कोनी में रखा गया अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें कृष्णकांत गढेवाल ने बताया की हमें आज के समय में साहस और तर्कशील रहकर सभी तरह के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री विनय गढ़ेवाल उपस्थित रहे उन्होंने ने कहा की हमारे जीवन में सभी प्रकार के परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है पर उन स्थितियों में हर चीज के अच्छे बुरे परिणाम के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए। डांस, कविता, गीत, में हिस्सा लिया जिसमें विजय गढ़ेवाल, अभिषेक पटेल, दिव्यांशु जायसवाल, प्रियांशी मानिकपुरी, प्रीति मानिकपुरी, जय गढेवाल, वीना जायसवाल, पुष्पेंद्र सिदराम, मीनी मानिकपुरी, तनीषा गढ़ेवाल, लक्ष्य गढ़ेवाल, लिया मानिकपुरी, उर्वी गढ़ेवाल, सुरज पटेल, पंकज शिव, ऐश्र्वर्य वैष्णव, हितेश वैष्णव, ने हिस्सा लिया जहां विशिष्ट अतिथि में सागर सोनकर, प्रकाश मानिकपुरी, रूपाली साव, प्रियंका मानिकपुरी, कोमल पटेल, आशी ताम्रकार, सौरभ दुबे, धिवेन्द्र चन्द्रा, शुम्मी भास्कर, रमेश, मनीष साहू, सुमीत्रा भास्कर, विकास कौशिक, सुरज ध्रुव के उपस्थित में यह आयोजन संपन्न हुआ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space