कोरबा – *बरपाली और अजगरबहार तहसील आया परिचालन में डॉ. श्री राठौर और श्री ध्रुव बनाये गए प्रभारी तहसीलदार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा – *बरपाली और अजगरबहार तहसील आया परिचालन में डॉ. श्री राठौर और श्री ध्रुव बनाये गए प्रभारी तहसीलदार*।
1- बरपाली तहसील आया अस्तित्व में कार्य शुरू।
2- तहसील कार्यालय बनने से राजस्व मामलों के निराकरण में आएगी तेज़ी।
करतला : लम्बे समय से बरपाली एवं अजगरबहार उपतहसील को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग की जा रही थी जिसे पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने 04 जनवरी 2021 को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया था। तहसील का दर्जा मिलने के बाद अब यह दोनो तहसील अब परिचालन में आ गया है। अब दोनो ही उपतहसील पूर्ण तहसील के रूप में संचालित होंगे। आज जिला कलेक्टर ने दोनो ही तहसील के लिए प्रभारी तहसीलदार की नियुक्ति का आदेश जारी कमाकर दिया है। जहां बरपाली तहसील में पदस्त नायब तहसीलदार डॉ. रवि शंकर राठौर को बरपाली तहसील के प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है वही अजगरबहार तहसील में नायब तहसीलदार कोरबा को अजगरबहार तहसील के प्रभारी तहसीलदार बना दिया गया है। इस आदेश के बाद ही अब नए तहसील कार्यालय में कार्य प्रारंभ हो गया है। नए तहसील से हज़ारों ग्रामीणों को लंबी यात्रा कर करतला एवं कोरबा तहसील जाने से मुक्ति मिलेगी। वही लंबे समय से लंबित प्रकरणों सहित अन्य सुविधाओं में तेज़ी आएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space