*जिस ऑडियो को विधायक ने बताया था साजिश अब हक़ीक़त आ गई सामने, बृहस्पति सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की डिप्टी कलेक्टर ने, पढ़िये पूरी खबर*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिस ऑडियो को विधायक ने बताया था साजिश अब हक़ीक़त आ गई सामने, बृहस्पति सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की डिप्टी कलेक्टर, पढ़िये पूरी खबर
बलरामपुर
रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह और डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक के बीच विवाद थमता नही दिख रहा है। कॉंग्रेस विधायक वायरल ने डिप्टी कलेक्टर को गाली देने वाले ऑडियो को विरोधियों की साजिश बताकर अपना पल्ला झाफने की कोशिश की थी लेकिन अब डिप्टी कलेक्टर ने सरगुजा कमिश्नर जे किंडो से लिखित शिकायत कर दी है और बृहस्पत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
डिप्टी कलेक्टर ने सरगुजा कमिश्नर को लिखे पत्र मे कहा है कि विधायक ने उन्हें फोन कर गंदी-गंदी गालियां दी है उन्हें अपमानित किया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि इस मामले में जल्द से जल्द संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी या एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि मुख्य सचिव,जिला कलेक्टर और अपने राज्य प्रशानिक संघ को भी दिया है डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक वर्तमान में जनपद सीईओ रामचंद्रपुर में पदस्थ है।
विधायक बृहस्पत सिंह ने वायरल ऑडियो को लेकर मीडिया से वायरल आडियो से कोई लेना देना नहीं होने, विरोधियों द्वारा षड्यंत्र और डिप्टी कलेक्टर का इस साजिश में शामिल होने की बात कही थी।
पर्दाफाश न्यू को आप सभी ने सराहा आपका धन्यवाद
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space