*🎯रायगढ़ पूर्व एसपी द्वारा जारी फर्जी पत्रों के आधार अधिवक्ता भूपेन्द्र वैष्णव का किया था मीडिया ट्रायल🎯अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव की याचिका पर हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को जारी किया नोटिस*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🚨पर्दाफाश न्यूज ब्रेकिंग🚨*
*🎯आईपीएस सन्तोष कुमार सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें*
*🎯हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस मांगा जवाब*
*🎯अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव की याचिका पर हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को जारी किया नोटिस*
*🎯रायगढ़ पूर्व एसपी द्वारा जारी फर्जी पत्रों के आधार अधिवक्ता भूपेन्द्र वैष्णव का किया था मीडिया ट्रायल*
*🎯रायगढ़ पूर्व एसपी संतोष कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने जारी किया नोटिस माँगा जवाब- अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव के याचिका पर 12 अगस्त को उच्च बिलासपुर उच्च न्यायालय के एकल पीठ ने जारी किया नोटिस, अधिवक्ता भूपेन्द्र वैष्णव के अधिवक्ता लायसेंस समाप्त करने के सम्बंध में रायगढ़ के पूर्व एसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा अधिवक्ता संघो को फर्जी एवं भ्रामक पत्र अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर जारी करने एवं अधिवक्ता भूपेन्द्र वैष्णव की चरित्र हत्या करने पत्राचार एवं समाचार पत्रों ,न्यूज पोर्टलों में जारी करने को लेकर खरसिया के वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव के द्वारा बिलासपुर छग उच्च न्यायालय की विद्वान अधिवक्ता सरीना खान के माध्यम से न्यायलय में याचिका दायर करते हुए रायगढ़ के तात्कालिक पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के विरुद्ध उक्त अपराधिक षड्यंत्र एवं लिए आईपीसी की धारा* *120B,193,219,409,420,467,468,471,201* के तहत अपराध दर्ज करने चकर भाँटा थाना प्रभारी को निर्देश देने के लिए उक्त याचिक प्रस्तुत किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space