*⭕सतपाल भदराजा को शिवसेना बिलासपुर संभागीय मीडिया प्रभारी की दी गई जिम्मेदारी🚩*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕सतपाल भदराजा को शिवसेना बिलासपुर संभागीय मीडिया प्रभारी की दी गई जिम्मेदारी🚩*
*⭕प्रदेश अध्यक्ष माननीय धनंजय सिंह परिहार जी के अनुशंसा पर⭕शिवसेना प्रदेश महासचिव सुनील झा,मणिशंकर शर्मा, यशंवत गोरख के हांथो दिया गया नियुक्ति पत्र🚩*
*⭕बिलासपुर, मुंगेली,कोरबा,जांजगीर चाम्पा, रायगढ़,जशपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की मीडिया मैनेजमेंट की होगी जिम्मेदारी*
*⭕बिलासपुर/छत्तीसगढ़⭕*
देश के सबसे बड़े हिंदुत्ववादी राजनीतिक दल शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री धनंजय सिंह परिहार जी एवँ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री मधुकर पांडेय जी के अनुशंसा पर प्रदेश महासचिव एवँ बिलासपुर संभाग प्रभारी श्री सुनील कुमार झा के द्वारा बिलासपुर संभाग के तेजतर्रार कलमकार एवँ राष्ट्रीय पत्रिका सत्यज्ञान समागम के संपादक *सतपाल सिंह भदराजा* को आज बिलासपुर संभागीय मीडिया प्रभारी के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
बिलासपुर संभाग अंतर्गत बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही,कोरबा,जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, जशपुर जिले में शिवसेना के समस्त कार्यक्रमों एवँ विज्ञप्तियो के प्रचार प्रसार सहित संगठन के सभी कार्यों को समस्त प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित न्यूज पोर्टलों में प्रचार प्रसार का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
सतपाल सिंह भदराजा को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश महासचिव एवँ सम्भाग प्रभारी सुनील कुमार झा ,बिलासपुर जिला प्रमुख मुकेश कुमार देवांगन,महानगर प्रभारी मणिशंकर शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशवंत गोरख,नानू देवांगन, अरपांचल प्रमुख बादल साहू,जिला महासचिव जुगल पाण्डे, महानगर सचिव आदित्य कछवाहा, जिला महासचिव यशवंत साहू,महिला सेना जिला अध्यक्ष अनामिका अवस्थी,नगर अध्यक्ष माधुरीमणि शर्मा, सहित बिलासपुर शिवसेना परिवार के तरफ से बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space