नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ⭕लैलूंगा के गलियों से देश के राजधानी दिल्ली तक आदिवासी समुदाय एवँ युवाओं का नाम किया रोशन-रवि भगत ने।⭕एक बार फिर ग्रामीण प्रतिभा ने लोहा मनवाया-भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री बनके प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर मीडिया से कहा भूपेश कका को चना चबवा देंगे* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

⭕लैलूंगा के गलियों से देश के राजधानी दिल्ली तक आदिवासी समुदाय एवँ युवाओं का नाम किया रोशन-रवि भगत ने।⭕एक बार फिर ग्रामीण प्रतिभा ने लोहा मनवाया-भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री बनके प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर मीडिया से कहा भूपेश कका को चना चबवा देंगे*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*⭕लैलूंगा के गलियों से देश के राजधानी दिल्ली तक आदिवासी समुदाय एवँ युवाओं का नाम किया रोशन-रवि भगत ने*

*⭕एक बार फिर ग्रामीण प्रतिभा ने लोहा मनवाया-भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री बनके प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर मीडिया से कहा भूपेश कका को चना चबवा देंगे*

*⭕ABVP के कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री तक का सफर*

*⭕रायपुर/छत्तीसगढ़⭕

Editor – Bhupendra kishore vaishnaw

* कहते हैं कि राजनीति में सफलता के लिए इंसान का या तो कोई गॉड फादर होना चाहिए या फिर इंसान के पास खूब पैसा होना चाहिए,अगर ये दोनों चीज़ नही भी हो तो कम से कम इंसान का तकदीर तो अच्छा होना ही चाहिए। लेकिन इन सभी मिथकों कप तोड़ते हुए लैलूंगा विकास खण्ड के गलियों से लेकर भारत देश के राजधानी दिल्ली तक सबसे बड़ी राजनीतिक दल बीजेपी के युवा मोर्चा में बतौर राष्ट्रीय मंत्री तक का सफर तय करने वाले युवा आदिवासी नेता रविभगत आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने छात्र जीवन से लगातार पहले छात्र हित फिर क्षेत्र हित एवँ युवाओं के लिए लगातार सँघर्ष करने वाले आदिवासी युवा नेता रवि भगत ने एकबार फिर से यह शाबित कर दिया है कि 100 डिग्री सेल्सियस तापमान में तपने के बाद ही कोयला हीरा बन पाता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में बतौर कार्यकर्ता छात्र राजनीति से अपने जीवन की शुरुआत करने वाले रवि भगत ने अभविप के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अभविप में भी राट्रीय मंत्री का दायित्व निर्वहन किया है।
रवि भगत को वर्तमान में भाजयुमो में राट्रीय मंत्री के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रवि भगत आज जब भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री के पद पर ताजपोशी के बाद रायपुर स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे जहां से उन्हें बाइक रैली के साथ लाया गया। कार्यालय में उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया।

पत्रकारोँ को संबोधित करते हुए रवि भगत ने सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि जल्द ही हम भूपेश कका को चना चबवा देंगे।

जिद करो दुनिया बदलो के विचारधारा पर कार्य करने वाले रवि भगत के कुछ यादगार घटनाक्रम जिसने उन्हें आज बुलन्दी तक पहुंचाया…..

1) रवि भगत अपने क्षेत्र की सड़क की समस्या को लेकर लगातार कई दिनों तक आमरण अनशन में बैठ गए थे उस वक्त राज्य में बीजेपी की ही सरकार थी तब बीजेपी के केंद्रीय इस्पात मंत्री विष्णु देव साय को स्वयं जूस पिलाकर एवँ सड़क का निर्माण कार्य शुभारंभ कराकर रवि भगत को अनशन तुड़वाया गया था।
2) बेरोजगार युवाओं को स्थानीय उद्योगों में रोजगार की मांग को लेकर लैलूंगा से लेकर रायगढ़ तक लगभग 55 किलोमीटर तक पैदल यात्रा किया था। कलेक्ट्रेट पहुंच के युवाओं एवँ बेरोजगारों के हित मे कार्य किया था।

3) गत वर्ष जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता जी द्वारा भगवान श्री राम के विरोध में आपत्तिजनक बयान दिया गया तो रवि भगत ने सोसल मीडिया के माध्यम से खूब प्रतिक्रिया व्यक्त किया था। जिसपर कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने मोर्चा सम्हाला किंतु जब उनसे बात नही समहली तो रवि भगत के विरुद्ध कांग्रेस के आईटी सेल के माध्यम से FIR दर्ज करवा के उन्हें दबाने का प्रयास भी किया। साथ ही रवि भगत के पक्ष में खबर लीखने वाले पत्रकारोँ को भी कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के इशारे पर प्रताड़ित किया गया था। रवि भगत को गिरफ्तार भी किया गया था।

4) रवि भगत लगातार आदिवासी एवँ उरांव समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म मे धर्मांतरण कराए जाने,गौ हत्या एवँ गौ तस्करी करने वालो के विरुद्ध आवाज उठाने के साथ ही साथ उरांव समाज को हिन्दू बताते हुए उन्हें अपने पारंपरिक देवताओं बैगा एवँ पारम्परिक देवताओं के पूजन के प्रति जागृत करते आ रहे है।

हालांकि छत्तीसगढ़ बीजेपी के स्थानीय राजनीति में चाहे सत्ता के 15 वर्ष तक हो अथवा सत्ता जाने के बाद जमीनी एवँ मेहनती कार्यकर्ताओ के साथ हमेशा से भेदभाव किया जाता रहा है। बीजेपी के विभिन्न संगठनों में भी आदमी एवँ नेता की सिफारिश देखकर टिका चंदन लगाने का कार्य किया जाता रहा है। लेकिन आदिवासी युवा चेहरा रवि भगत को बेजपी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सीधे युवा मोर्चा में राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व दिए जाने एवँ रविभगत को छात्र संगठन एवँ आरएसएस में लगातार कार्य करने के कारण बीजेपी संगठन को लाभ मिलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है। लेकिन लगातार गुटबाजी एवँ अपने अहम के कारण रायगढ़ जिले एवँ लोकसभा में सभी बीजेपी नेताओं को रवि भगत की ताजपोशी बर्दाश्त होगी या नही यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

फिलहाल रवि भगत ने एकबार फिर यह शाबित कर दिया है कि अगर इंसान में हुनर हो तो जौहरी उसे पहचान ही लेते हैं।

सम्पादक

भुपेन्द्र किशोर वैष्णव

Cg news live /pardafash.in

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed